Jio Prepaid Recharge: मुकेश अंबानी की जियो के ये हैं 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स

Jio Prepaid Plans: जानिए कितने के आते हैं सस्ते प्लान्स?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

आप भी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की प्रीपेड सिम चलाते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी के पास आपके लिए कौन-कौन से सस्ते रिचार्ज प्लान्स हैं? आज हम आपको 5 सबसे सस्ते Jio Prepaid Plans के बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं कि कितनी है इन प्लान्स की कीमत और वैलिडिटी?

एक बात जो हम शुरुआत में ही क्लियर कर देना चाहते हैं और वह यह है कि सबसे सस्ते जियो प्लान्स डेटा पैक के रूप में उपलब्ध हैं. सबसे सस्ते जियो रिचार्ज प्लान्स की कीमत 11 रुपए से शुरू हो जाती है.

ये हैं सबसे सस्ते Reliance Jio Recharge Plans

Jio 11 Plan: इस रिचार्ज प्लान के साथ आप लोगों को 10 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ 1 घंटे की वैलिडिटी दी जाती है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

Jio 19 Plan: 19 रुपए खर्च करने पर रिलायंस जियो की तरफ से आप लोगों को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, लेकिन ध्यान दें कि ये प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

Jio 11 Plan And Jio 19 Plan

(फोटो केडिट- जियो डॉट कॉम)

Jio 29 Plan: अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप 29 रुपए वाला प्लान खरीद सकते हैं. ये प्रीपेड प्लान 2 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ 2 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है.

Jio 49 Plan: रिलायंस जियो का 49 रुपए वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 25 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा देता है. अगर आपने वैलिडिटी खत्म होने से पहले पूरा डेटा यूज कर लिया तो स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

Jio 29 Plan And Jio 49 Plan

(फोटो केडिट- जियो डॉट कॉम)

Jio 69 Plan: 69 रुपए खर्च करेंगे तो कंपनी आपको 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा. ध्यान दें कि ये सभी डेटा पैक्स हैं जिस वजह से आपको किसी भी प्लान में कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.

Jio 69 Plan

(फोटो केडिट- जियो डॉट कॉम)

ध्यान दें

रिलायंस जियो का डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट वाला कोई भी प्लान आप लोगों को 70 रुपए से कम कीमत में नहीं मिलेगा और आज हम आपको कंपनी के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *