ऐप पर पढ़ें
Karnataka Opinion Poll 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब सिर्फ एक दिन का समय ही शेष है। आठ मई की शाम से सभी पार्टियों के प्रचार पर रोक लग जाएगी। इसके बाद 10 मई को वोटिंग होगी। वोटिंग से ऐन पहले सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल और पीएफआई के मुद्दे का जिक्र होने के बाद बीजेपी ने इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश की। चुनावी रैलियों के दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं ने बजरंग दल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। अटकलें लगने लगीं कि चुनाव के आखिरी दौर में बीजेपी को कांग्रेस ने फुलटॉस दे दी है, जिससे उसे सीटों के मामले में काफी नुकसान हो सकता है। बीजेपी बजरंग दल पर बैन के मामले को बड़ा मुद्दा भी बना रही है। हालांकि, सामने आए एक ओपिनियन पोल में कर्नाटक के मुद्दे कुछ और ही निकलकर आए हैं।
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में लोगों से कर्नाटक का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, इस पर सवाल किया गया। इसमें जो सबसे आगे रहा, वह महंगाई है। 25 फीसदी लोगों का मानना है कि कर्नाटक चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई ही है। दूसरे नंबर पर 22 फीसदी के साथ भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा है। वहीं, तीसरे नंबर पर 17 फीसदी के साथ बेरोजगारी का मुद्दा रहा। 15 फीसदी लोगों का मानना है कि विकास चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। हालांकि, जब सर्वे में पूछा गया कि क्या बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे के बाद कांग्रेस को नुकसान होगा? इस पर 29 प्रतिशत लोगों को लगता है कि अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे के बाद कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं, 41 प्रतिशत का मानना है कि उसे कुछ नुकसान हो सकता है, जबकि 24 फीसदी ने कहा कि उसे किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। 6 फीसदी ने कोई राय नहीं रखी।
इसके अलावा, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन के अनुसार, 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे, 26 प्रतिशत का मानना है कि उनका प्रदर्शन संतोषजनक था और 28 प्रतिशत का मानना है कि उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट था। सर्वे में यह भी सामने आया है कि 78 फीसदी मुस्लिम वोट कांग्रेस को जा सकते हैं। 13 फीसदी वोट जेडीएस के खाते में जा सकते हैं। वहीं, बीजेपी को सिर्फ दो फीसदी वोट और अन्य के खाते में सात फीसदी वोट जाने की संभावना है। बता दें कि इस ओपिनियन पोल में सामने आया है कि कांग्रेस को 105 सीटें मिल सकती हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी को 85 सीट मिल सकती है। वहीं, जेडीएस की भूमिका किंगमेकर की रहेगी। उसे 32 सीटें मिलने का अनुमान है। यह ओपिनियन पोल एक मई से लेकर छह मई के बीच किया गया है।