ट्रंप ने की पटेल की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एफबीआई के सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर साबित होंगे। ट्रम्प ने कहा, ‘कश पटेल को इस पद पर नियुक्त करने का एक कारण यह है कि एफबीआई एजेंट उनका सम्मान करते हैं। वह इस पद पर सर्वश्रेष्ठ साबित होंगे। वह एक सख्त और बेहद मजबूत व्यक्ति हैं।’
काश पटेल की एफबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को गुरुवार को अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी दी थी। हालांकि उनके नाम का डेमोक्रेटेस के साथ-साथ दो रिपब्लिकन सीनेटरों लिसा मुरकोव्स्की और सुसान कॉलिन्स ने भी विरोध किया। इसके बावजूद पटेल की नियुक्ति को 49 के मुकाबले 51 वोटों से मंजूरी मिल गई।
गुजरात में हैं काश पटेल के परिवार की जड़े
काश पटेल न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं और उनको डोनाल्ड ट्रंप के करीबी लोगों में गिना जाता है। काश पटेल के माता-पिता का संबंध भारत के गुजरात से है। काश पटेल की जड़ें गुजरात के आनंद जिले के भद्रन गांव से जुड़ी हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेताओं ने बताया है कि पटेल का परिवार भद्रन गांव के मोती खड़की इलाके में रहता था और करीब 70 साल पहले युगांडा चला गया था। उन्होंने भद्रन में अपने पुश्तैनी मकान बेच दिए थे। पटेल के परिवार के सभी लोग अब विदेश में हैं।
स्थानीय राजेश पटेल ने बताया कि 1970 में अफ्रीकी देश युगांडा से निकाले जाने के बाद काश का परिवार कुछ समय के लिए भारत लौटा था। युगांडा से निकाले गए वे भारतीय कुछ समय के लिए भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में शरण के लिए आवेदन किया था। काश पटेल का परिवार भी आया था और आवेदन स्वीकार होने के बाद कनाडा चला गया था। कनाडा से वे अमेरिका गए, जहां 1980 में काश पटेल का जन्म हुआ।