खाटूश्याम: उत्तरप्रदेश के महाकुंभ के बाद अब राजस्थान का महाकुंभ शुरू हो गया है। बाबा श्याम के नाम से देशभर में मशहूर खाटू श्याम मंदिर में लक्खी मेले का बिगुल बज चुका है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 10 से 15 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ा था। दूसरी तरफ राजस्थान के इस महाकुंभ में भी बाबा श्याम के भक्तों को लगभग 25 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू हुआ लक्खी मेला लगातार 12 दिन तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे। उसी के बाद भक्त श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे। लक्खी मेले में अलग-अलग राज्यों के लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आएंगे।

25 किलोमीटर बाद होंगे बाबा श्याम के दर्शन

खाटू श्याम जी सीकर जिले में रींगस से करीब 17 किलोमीटर दूर है। रींगस और खाटू श्याम के बीच की दूरी भले ही 17 किलोमीटर हो लेकिन श्याम बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 25 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। चूंकि भक्तों की भारी भीड़ खाटू श्याम बाबा के मेले में लगी है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 8 किलोमीटर का जिगजैग रास्ता बनाया गया है। ऐसे में 17 किलोमीटर के बजाय 25 किलोमीटर चलने के बाद ही बाबा के दर्शन हो सकेंगे। मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर की थीम पर सजाया गया है।

रींगस से खाटू श्याम तक नो व्हीकल जोन

रींगस से खाटू श्याम तक जिला प्रशासन ने नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। यानी यह रास्ता केवल श्याम बाबा के भक्तों के लिए पैदल चलने के लिए होगा। इस मार्ग पर किसी भी तरह के वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी। अलग-अलग जिलों से निजी और सार्वजनिक वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला ग्राउंड से पहले उतार दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग शाहपुरा रोड पर बनाई गई है। 52 बीघा भूमी पर बड़ी पार्किंग बनाई गई है।

8 किलोमीटर का जिगजैग और 14 लाइनों में होंगे दर्शन

खाटू श्याम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को 8 किलोमीटर का जिगजैग पार करना होगा। इस 8 किलोमीटर के जिगजैग में भक्तों के लिए 14 लाइनें बनाई गई है। इन लाइनों में लगकर ही मंदिर के दरबार तक पहुंचा जा सकेगा। इस बार वीवीआईपी प्रोटोकॉल के अलावा किसी भी व्यक्ति को वीआईपी दर्शन कराने का सुविधा नहीं रहेगी।

अलग-अलग रास्तों से आने वालों के लिए अलग लाइन

राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भक्त खाटू श्याम पहुंचेंगे। ऐसे में अलग-अलग रास्तों से आने वालों के लिए दर्शन के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई है। रींगस रोड से आने वाले भक्तों को नगर पालिका के नजदीक मुख्य प्रवेश द्वार से होकर आना होगा। यहां से वे चारण मैदान पहुंचेंगे। चारण मैदान में टीन शेड से कवर अस्थाई जिगजैग तक पहुंचेंगे। दांता रोड से आने वाले श्रद्धालु लाला मांगीराम धर्मशाला के पास से जिगजैग से प्रवेश करेंगे। बाबा के दर्शन के बाद दो लाइनों का निकास गुवाड़ चौक की तरफ और बीच की 8 लाइनों का निकास पुराने मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम से किया जाएगा। एग्जिट गेट से बाहर निकलने के बाद मुख्य बाजार से होते हुए बाहर निकलना होगा। अंतिम चार लाइनों का निकास कबूतर चौक से जैन मंदिर वाली गली से होकर अस्पताल रोड पर किया गया है।

असुविधा होने पर हेल्पलाइन पर करें कॉल

लक्खी मेले में श्रद्धालुओ की सुविधाओं के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूप का हेल्पलाइन नंबर 9667600788 है। श्याम बाबा के मंदिर कमेटी कार्यालय सहित अन्य जिला प्रशासन के कंट्रोल रूप में भी कॉल करके हेल्प मांगी जा सकती है। श्याम बाबा मंदिर कमेटी कार्यालय का टेलीफोन नंबर 01576-231182, 231482 और कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के लिए 01572-251008 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। साथ ही 100 नंबर कॉल करके भी पुलिस से हेल्प प्राप्त की जा सकती है।

अन्य जरूरी हेल्पलाइन नंबर

सीकर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100, 01572-270037, 9530431201 और 9530431200
सीकर एसपी ऑफिस के नंबर 01572-270025
एसडीएम दांतारामगढ़ कार्यालय का नंबर 01576-273193
एसडीएम श्रीमाधोपुर कार्यालय का नंबर 01572-251115
पुलिस थाना खाटू के नंबर 01576-231046, 8905972301, 9116102301
पुलिस थाना रींगस के नंबर 01575-225235
लिस थाना रानोली के नंबर 01576-220363
खाटू अस्पताल कंट्रोल रूम के नंबर 01576-231043

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *