IPL today match kkr vs rcb: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. एक तरफ आरसीबी में विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज होंगे तो दूसरी तरफ आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक जैसे बिग हिटर हैं. ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन स्पिनर्स यहां महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे. विराट कोहली को वरुण चक्रवर्ती कड़ा मुकाबला देंगे. यहां हम आईपीएल में आज के मैच की 3 बैटल के बारे में बता रहे हैं.
क्विंटन डिकॉक बनाम जोश हेजलवुड
क्विंटन डिकॉक इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल रहे हैं. वह केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. उनको चुनौती देंगे जोश हेजलवुड, जो आरसीबी के लिए शुरूआती ओवर डालेंगे. इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों का आमना सामना रोमांचक होगा, देखना होगा कौन बाजी मारता है. डिकॉक ने आईपीएल में खेले 107 मैचों में 3157 रन बनाए हैं, इसमें 23 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. हेजलवुड ने 12 आईपीएल मैचों में 12 विकेट लिए हैं. अनुभव के आधार पर डिकॉक आगे हैं.
हर्षित राणा बनाम फिल साल्ट
फिल साल्ट धाकड़ बल्लेबाज हैं, वह किसी भी फॉर्म में हों लेकिन पहली गेंद से बड़ी हिट लगाने का प्रयास करते हैं. वह आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा उनको चुनौती पेश करेंगे. हर्षित का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जो उनके मनोबल को बढ़ाएगा.
विराट कोहली बनाम वरुण चक्रवर्ती
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (8004) बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वह शुरुआत धीमे करते हैं लेकिन बड़े-बड़े हिट लगाने का दम रखते हैं. विराट कोहली का सामना केकेआर की स्पिन से होगा, जिसमें बड़ा नाम वरुण चक्रवर्ती का है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी प्रभावित किया था, जिसमें खेले 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. कोहली बनाम स्पिन की जंग आज रोमांचक होगी.
कोलकाता में आज का मौसम, ईडन गार्डन्स पर बारिश की संभावना
आज 22 मार्च को कोलकाता में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. शुक्रवार को भी बारिश के कारण प्लेयर्स अभ्यास नहीं कर पाए थे. आज मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होनी है, उसकी भी रिहर्सल शुक्रवार को नहीं हो पाई थी. आज कोलकाता में बारिश की संभावना घटकर 25 प्रतिशत रह गई है, जो कल 80 प्रतिशत थी. फैंस चाहेंगे कि आज आईपीएल का पूरा मैच हो.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेयर्स 2025
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेयर्स 2025
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडेय। चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया.