श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी (एसएलबीएसएनएसयू) भारत की राजधानी में स्थित एक महत्वपूर्ण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन है. यह संस्कृत भाषा और शास्त्रीय विद्याओं के संरक्षण और प्रचार के लिए काम करता है. यह यूनिवर्सिटी एक छोटे से कॉलेज से शुरू होकर आज एक राष्ट्रीय महत्व के यूनिवर्सिटी में बदल गई है, जो देश भर के छात्रों को आकर्षित करती है.
इसकी शुरुआत 1962 में श्री लाल बहादुर शास्त्री वेदव्यास कॉलेज के रूप में हुई थी. 1987 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला और 2002 में इसे राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ का नाम दिया गया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में इसका नाम रखा गया. 2020 में इसे केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया.
CUET कराता है इस यूनिवर्सिटी के लिए एंट्रेंस
इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा देनी होती है. अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता मानदंड हैं, जैसे शास्त्री (स्नातक) के लिए 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, आचार्य (स्नातकोत्तर) के लिए स्नातक डिग्री, और विद्यावारिधि (पीएचडी) के लिए स्नातकोत्तर डिग्री चाहिए. संस्कृत में बुनियादी ज्ञान अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए जरूरी है.
इन कोर्स की होती है पढ़ाई
यहां प्राक्-शास्त्री , शास्त्री (स्नातक), आचार्य (स्नातकोत्तर), और विद्यावारिधि (पीएचडी) जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इसके अलावा, बी.एड और एम.एड जैसे टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी हैं. विद्यार्थी वेद, व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, दर्शन, और आधुनिक विषयों जैसे कंप्यूटर और इंग्लिश में भी पढ़ाई कर सकते हैं.
ये है यूनिवर्सिटी में फीस
शास्त्री (स्नातक) पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक शुल्क लगभग 5 हजार से 8 हजार रुपये है, जबकि आचार्य (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों के लिए 7 हज़ार से 10 हजार रुपये तक है. विद्यावारिधि (पीएचडी) के लिए प्रति सेमेस्टर शुल्क लगभग 8 हज़ार से 15 हज़ार रुपये है. मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल असिस्टेंस भी उपलब्ध है.
एडमिशन और फीस से जुड़ी डिटेल्स यहां कर सकते हैं चेक
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी न केवल संस्कृत भाषा का संरक्षण करती है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति युवा पीढ़ी में रुचि जगाने का भी काम करती है. यह हमारी समृद्ध विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. एडमिशन और फीस से जुड़ी अन्य ताजा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.slbsrsv.ac.in देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है एक ऐसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां SC-ST के लिए 50 प्रतिशत सीटें हैं रिजर्व, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI