महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर में शराब तस्करी का अजब मामला सामने आया है. लाल बत्ती वाले व्हीकल से गोवा से तस्करी करके नकली शराब लाई जा रही थी. सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों और राज्य एक्साईज डिपार्टमेंट के कर्मियों की वर्दी पहनकर फर्जी लोग लाल बत्ती लगी गाड़ियों में शराब की तस्करी करने लगे थे. आखिरकार, 23 मार्च की मध्य रात्रि को राज्य आबकारी विभाग की गढ़िंगलाज भराड़ी टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
कोल्हापुर जिला गडहिंग्लज-नेसरी मार्ग पर छापा मारकर फर्जीवाड़ा करने वाले नितिन ढेरे और रिटायर्ड जवान शिवाजी धायगुड़े को हिरासत में लिया गया और उनके दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही, 27 लाख 73 हजार रुपये की शराब और एक वाहन भी जब्त किया गया.
कैसे हुआ खुलासा?
23 मार्च को तड़के 3 बजे राज्य एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह बात समझ में आई. गढ़हिंग्लाज में गश्ती दल को मिली गोपनीय सूचना के मुताबिक, नेसारी-गढ़हिंग्लाज मार्ग पर गश्त कर रही टीम ने महागांव के पास जाल बिछाया. वहां एक चार पहिया वाहन खड़ा था. सुबह करीब 3:15 बजे एक लाल बत्ती लगी कार तेज गति से महागांव के पास पहुंची. वाहन एक कार के पास रुका, ये दोनों वाहन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संदिग्ध हो गए, लेकिन छापेमारी के बाद वे हैरान रह गए.
यह देखा गया कि वह एक आलीशान लाल बत्ती वाली चार पहिया गाड़ी चला रहा था और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के कर्मी का वेश धारण किये हुए था. इसके अलावा, ड्राइवर की सीट पर बैठा हुआ था और उसके सिर पर पुलिस की टोपी थी. उनके बगल में एक रिटायर्ड सैनिक बैठा हुआ मिला, दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक नितिन ढेरे है, जो सरकारी वर्दी में फर्जीवाड़ा कर रहा है और शिवाजी धायगुडे सेना से रियाटर्ड सैनिक हैं.
यह भी पढ़ें: ‘दिलजीत में दम है तो कोल्हापुर में करें कॉन्सर्ट, कोई टिकट नहीं खरीदेगा’, अभिजीत भट्टाचार्य का चैलेंज
आरोपियों ने क्या बताया?
आरोपियों ने खुलासा किया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों से बचने के लिए वह लाल बत्ती वाली गाड़ी चलाकर व सरकारी वर्दी पहनकर गोवा राज्य से कोल्हापुर तक शराब की तस्करी कर रहा था. जब दोनों वाहनों की जांच की गई तो कई ब्रांड्स की 432 शराब की बोतलें बरामद हुईं.
गढ़िंगलाज फ्लाइंग स्क्वायड के इंस्पेक्टर संजय शीलवंत, सब इंस्पेक्टर सत्यवान भगत, जवान देवेंद्र पाटिल, आशीष पोवार, सुशांत पाटिल, आदर्श धुमाल, राहुल गुरव, कांस्टेबल रामचंद्र मालगांवकर और रामचंद्र सातालकर ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से 27 लाख 73 हजार 520 रुपए की शराब और दो चार पहिया वाहन जब्त किए गए. इन दोनों ने इस तरह कितने अपराध किये हैं? साथ ही यह भी पता लगाने का काम चल रहा है कि इनके पीछे किसका आशीर्वाद है.