कुणाल कामरा देश के जाने पहचाने स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. वैसे कुणाल आए दिन अपनी कॉमेडी के दौरान लगातार देश की राजनीति पर हमलावर रहते हैं, जिससे उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में उनके एक शो में गाए गाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया है जिसे लेकर अब कुणाल कामरा के खिलाफ मुकदमे भी हुए हैं और मुंबई स्थित उनके स्टूडियो में शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी है.
दरअसल, कुणाल कामरा पर कथित तौर पर महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का अपमान करने का आरोप लग रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुणाल को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
#kunalkamra pic.twitter.com/XxgZgMcbkO
— Krundi (@Krundi_in) March 24, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम
अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी शो का एक वीडियो डालने के बाद महाराष्ट्र राजनीति के एक गुट के कार्यकर्ता कुणाल कामरा से खासे नाराज हो गए हैं. इन सभी के बीच कुणाल के मुंबई स्थित स्टूडियो में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी है. जिसके बाद कुणाल कामरा को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कुणाल कामरा जहां दिखे उनके चेहरे पर कालिख पोतकर बदला लिया जाएगा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम वायरल हो रहे हैं.
Comedians meeting each other at Police Station.#kunalkamra | #EknathShinde | #shivsena pic.twitter.com/0aHg15C94D
— Rajabets 🇮🇳👑 (@rajabetsindia) March 24, 2025
एक मीम में बॉबी देओल की फिल्म का सीन दिखाया गया है, जिसमें बॉबी देओल को एक कमरे में बंद होकर कई सारे लॉक लगाते हुए दिखाया गया है. इस मीम को कुणाल कामरा से जोड़ा जा रहा है जो कि काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर… हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
#Kunalkamra right now : pic.twitter.com/p65sR3jaXV
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 23, 2025
किस बात को लेकर मचा है हंगामा
कुणाल कामरा ने हाल ही में कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी की थी. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ ही था. उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने के अंदाज में टिप्पणी की. जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ साथ महाराष्ट्र में भी हंगामा मच गया. नाराज शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने खार में उनके स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है…छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान