नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को इंटरव्यू दिया है। तीन घंटे से भी अधिक समय के इस इंटरव्यू में मोदी ने सभी विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी है। इसे रविवार शाम को रिलीज किया गया और सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट की काफी चर्चा हो रही है। अमेरिका के ऑस्टिन शहर में रहने वाले 41 साल के रिसर्च साइंटिस्ट और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने 2018 में अपना पॉडकास्ट चैनल “लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट” शुरू किया था। उन्होंने कई जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है। जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ…फ्रिडमैन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस समेत कई जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है। लेक्स फ्रिडमैन ब्राजील जिउ-जित्सु में फर्स्ट-डिग्री ब्लैक बेल्ट भी हैं। उनका जन्म सोवियत संघ के ताजिकिस्तान में 15 अगस्त 1983 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई मॉस्को में हुई।

बचपन की बातों से हिमालय की यात्रा तक… अमेरिकी पॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने क्या-क्या बताया?

कितनी है नेटवर्थ

1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद उनका परिवार रूस से शिकागो चला गया। उन्होंने इलिनॉय प्रांत के नेपरविले से हाई स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में B.S. और M.S. की डिग्री हासिल की। उन्होंने ड्रेक्सेल से ही इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी भी की है। उनकी पीएचडी “लर्निंग ऑफ आइडेंटिटी फ्रॉम बिहेवियरल बायोमेट्रिक्स फॉर एक्टिव ऑथेंटिकेशन” विषय पर थी। इस काम को जारी रखने के लिए गूगल ने उन्हें नौकरी पर रखा था। लेकिन छह महीने बाद ही उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ दी और MIT के एजलैब में शामिल हो गए। वहां उन्होंने ड्राइवर के व्यवहार को समझने के लिए मनोविज्ञान और बिग-डाटा एनालिटिक्स पर काम किया।

उनके पॉडकास्ट की शुरुआत 2018 में ‘द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट’ नाम से हुई थी। बाद में 2020 में इसका नाम बदलकर द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट कर दिया गया। 2024 में इस चैनल के 36 लाखसब्सक्राइबर हो गए थे। लेक्स फ्रिडमैन की नेटवर्थ और कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन द वीक के मुताबिक 2024 में लेक्स फ्रिडमैन की कुल नेटवर्थ 80 लाख डॉलर थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *