भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. यह सिर्फ खून का रिश्ता नहीं होता, बल्कि इसमें बचपन की नोकझोंक, साथ बिताए गए सुनहरे पल और एक दूसरे के लिए अटूट स्नेह शामिल होता है. भाई-बहन का रिश्ता बचपन से ही मस्ती, शरारतों और छोटी-मोटी तकरारों से भरा होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपके भाई और बहन से रिश्ते की यादों को ताजा कर देगा. जिसमें एक नन्हा सा भाई अपनी नन्ही सी बहन का बोझ अपने कंधों पर उठाए उसे स्कूल छोड़ने जा रहा है.
अपनी बहन को कंधों पर बैठाए स्कूल छोड़ने जा रहा भाई
वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र मुश्किल से 6 से 7 साल के बीच है अपनी छोटी सी बहन को कंधे पर उठाए सड़क पर भरा कीचड़ पार करवा रहा है. इस दौरान बहन ने बैग टांगा हुआ है जिससे मुमकिन है कि वह या तो कोचिंग छोड़ने जा रहा है या फिर स्कूल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को अपने बचपन के रिश्तों में धकेल दिया है और लोग अपने भाई बहनों को याद करते हुए इस वीडियो पर जमकर चर्चा कर रहे हैं.
भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र
वक्त के साथ जैसे जैसे हम बड़े होते हैं, भाई बहन का रिश्ता और भी गहरा होता चला जाता है. जहां पहले छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होता था, वहीं अब एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और साथ निभाने का एहसास बढ़ जाता है. भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है, तो बहन भी अपने भाई के हर छोटे बड़े सुख-दुख में उसके साथ खड़ी रहती है.
यह भी पढ़ें: रोमांस से रेसलिंग तक! अचानक कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Temsutila Aier नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….अब ये घर जाकर जानवरों की तरह लड़ेंगे. एक और यूजर ने लिखा…इसने तो मुझे अपनी बहन की याद दिला दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई बहन के प्यार के साथ शासन की नाकामी भी इस वीडियो में दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल