Monalisa Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित होगा. इस महाकुंभ में जहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी नजर आए हैं. जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. फिर चाहे वह IIT वाले बाबा हो या मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा हों. या फिर और तरह के बाबा जो अपनी अपनी अलग-अलग क्वालिटी की वजह से सोशल मीडिया नजर आए.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर जिसका जिक्र हो रहा है वह है मोनालिसा. महाकुंभ में फूल बेचने आई मोनालिसा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुई देखते ही देखते वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. और अब आलम यह है कि मोनालिसा को बॉलीवुड से भी बुलावा चुका है. इसी बीच मोनालिसा की एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह फूल बेचते नहीं बल्कि गाना गाते दिख रहीं हैं.
मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल
इंसान की तकदीर उसे कब कहां ले जाएगी. इसका अंदाजा लगाना तारों की गिनती करने के बराबर है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फूल बेचने आई एक लड़की कुछ ही दिनों में बॉलीवुड में मूवी साइन कर लेगी. यह किसे पता था. महाकुंभ वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं मोनालिसा अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. सोशल मीडिया के जरिए मिली प्रसिद्धी ने मोनालिसा का रहन-सहन बदल दिया है.
यह भी पढ़ें: बीवी या गर्लफ्रेंड नहीं, गुड़िया के साथ रहना पसंद करते हैं यहां के लोग- हैरान रह जाएंगे आप
अब उनका खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. जहां उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर है. हाल ही में उन्होंने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह देव आनंद और मधुबाला फिल्म काला पानी के गीत ‘ जीवन के रास्ते लंबे हैं. सनम काटेंगे जिंदगी ठोकर खाकर हम हैं. पर लिप सिंक करती दिख रही हैं. मोनालिसा ने इस वीडियो में गुलाबी कलर का सूट पहना हुआ है. उनका लुक काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर IITian बाबा ने कर दी ये भविष्यवाणी, बताया जीत रही है कौन सी टीम
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को मोनालिसा ने को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम @_monalisa_official से पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 12000 के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर काफी लोगों की कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ मत कर बहन रहने दे मुझे शर्म आ रही है.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ रातों-रात मिली बिना मेहनत की सफलता.’ किस एंगल से ये दुनिया सबसे खूबसूरत लड़की लगती है कोई बताएगा.’
यह भी पढ़ें: इस बीजेपी नेता को विधानसभा से उठाकर बाहर फेंकने का वीडियो हो रहा वायरल, अब मिली ये जिम्मेदारी