Maharashtra IAS Transfers: शिंदे-फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (File Photo) Image Credit source: TV9 GFX

मुंबई: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया है. 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तुकाराम मुंडे का तो महीने में दूसरी बार तबादला किया गया है. इस मामले में शुक्रवार (2 जून) को आदेश जारी किया गया. इस अदेश के तहत सामान्य प्रशासन विभाग से लेकर शक्कर आयुक्त तक के पद के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बड़े पैमाने पर किए गए अधिकारियों के तबादले से राज्य में हलचलें तेज हो गई हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है. एस.वी.आर श्रीनिवास की एमएमआरडीए से धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट में नियुक्ति की गई है. बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेश चंद्र की महाडिस्कॉम के मुख्य व्यवस्थापकीय संचालक पद पर नियुक्ति की गई है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र जीत के लिए फिर वही BJP की रणनीति, क्या है ‘माधव फॉर्मूला?’

20 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ, कोई यहां गया, कोई वहां

राधिका रस्तोगी को विकास और नियोजन विभाग में नियुक्त किया गया है.महिला और बालकल्याण विभाग के आई.ए. कुंदन की नियुक्ति अल्पसंख्यक विकास विभाग में की गई है. संजीव जायस्वाल को जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग से म्हाडा के मुख्य कार्यकारी के तौर पर नियुक्ति दी गई है. आशिष शर्मा को मुंबई महानगरपालिका से नगर विकास विभाग में नियुक्त किया गया है.

विभाग बदल गए, बदल गई जिम्मेदारी, ट्रांसफर किए गए 20 अधिकारी

महाडिस्कॉम के मुख्य व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल को बेस्ट का जनरल मैनेजर बनाकर भेजा गया है.खादी ग्रामोद्योग मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिन्हा की ओबीसी बहुजन कल्याण विभाग के सचिव पद पर नियुक्ति की गई. अल्पसंख्यक विभाग के सचिव अनूप यादव को महिला और बालकल्याण विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांंधी के लिए मुस्लिम लीग सेक्युलर, जहां हिंदू नहीं मेंबर- BJP

तुकाराम मुंडे की तो महीने में दूसरी बार हुई बदली

सबसे हैरत की खबर यह आई है कि तुकाराम मुंडे को महीने भर के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर किया गया है. उनकी नियुक्ति मराठी भाषा विभाग के सचिव के पद पर की गई है.महाराष्ट्र मेरिटाइम के मुख्य कार्यकारी अधिकारीडॉ. अमित सैनी की जल जीवन मिशन के डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई है.नासिक के आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार को चीनी आयुक्त के तौर पर नियुक्ति की गई है.

इन अधिकारियों का ट्रांसफर भी हुआ इधर से उधर

उद्योग विभाग के अतिरिक्त विकास आयुक्त डॉ. माणिक गुरसाल की महाराष्ट्र मेरिटाइम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्ति की गई है.कोल्हापुर के आयुक्त कादंबरी बलकवडे की महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, पुणे के महासंचालक पद पर नियुक्ति की गई. प्रदीप कुमार डांगे की जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग से रेशम विभाग (नागपुर) के संचालक पद पर नियुक्ति की गई.

मनरेगा (नागपुर) के आयुक्त शांतनू गोयल की सिडको के सह व्यवस्थापकीय संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है.लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी.पी. की सूचना तकनीकी विभाग (मुंबई) के सचिव के पद पर नियुक्ति की गई. एनआरएलएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हेमंत वसेकर की पशुसंवर्धन (पुणे) विभाग के आयुक्त के तौर पर नियुक्ति की गई. डॉ. सुधाकर शिंदे की मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त (AMC) के तौर पर नियुक्ति की गई.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *