Mahashivratri Mahakumbh 2025: VIP प्रोटोकॉल रद्द, नहीं निकलेगी शिव बारात, 3 जोन में स्नान... महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का क्या है प्लान?

महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ की संभावना

महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि यानि बुधवार को महाकुंभ का आखिरी स्नान है. ऐसे में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. ऐसे हालात में महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर में भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन कई स्तर पर व्यापक प्रबंध किए हैं. इस भीड़ को देखते हुए एक तरफ जहां वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द कर दिया गया है, वहीं स्नान के लिए तीन जोन की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के तहत जो भी श्रद्धालु जिस जोन में पहुंचेंगे, वहीं पर उन्हें स्नान कराया जाएगा.

इसी कड़ी में महाकुंभ नगर प्रशासन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर के सभी शिव मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस बैठक में तय किया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर किसी तरह का जुलूश या शिव बारात आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा. शिव मंदिर सभी खुले रहेंगे और श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन भी करेंगे. हालांकि पूरे शहर में कहीं भी किसी तरह का भीड़-भाड़ वाला आयोजन नहीं किया जाएगा.

पूरा शहर नो व्हीकल जोन

इसी क्रम में पुलिस और प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया है. बता दें कि महाकुंभ नगर से लेकर प्रयागराज शहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ से ठसाठस भरा है. बुधवार को महाशिवरात्रि को आखिरी अमृत स्नान होने की वजह से भीड़ और बढ़ने की संभावना है. दूसरे शहरों या राज्यों से आने वाली बसें और ट्रेनें भरकर आ रही हैं. बड़ी संख्या में लोग अपने खुद के वाहनों से भी महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर तय किया है कि महा शिवरात्रि पर कहीं भी सड़कों में जुलूस या शिव बारात नहीं निकालने दिया जाएगा.

नहीं निकलेगी शिव बारात या जुलूश

इस संबंध में सभी मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों ने भी सहमति जताई है. बताया है कि शिव बारात या जुलूस निकालने से स्थिति और खराब हो सकती है. इसी क्रम में किसी भी तरह की भगदड़ या धक्का-मुक्की की स्थिति से बचने के लिए तीन जोन का सिस्टम बनाया गया है. महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक अंतिम स्नान पर्व होने की वजह से महा शिवरात्रि पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं. ऐसे में स्नान के लिए तीन जोन बनाए गए हैं. इसमें झूंसी जोन, अरेल जोन और संगम जोन शामिल है.

जोनल सिस्टम से होगा स्नान

जिस जोन में श्रद्धालु आएंगे, उन्हें वहीं पर स्नान कराया जाएगा. इसी प्रकार पांटून पुल को लेकर सेक्टोरियल सिस्टम लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम के तहत जो जिस सेक्टर में होगा, वहीं गंगा या त्रिवेणी में स्नान करेगा. किसी को भी सेक्टर क्रास करने की अनुमति नहीं होगी. डीआईजी वैभव कृष्ण के मुताबिक पूरे शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत ना तो महाकुंभ नगर और ना ही प्रयागराज शहर, कहीं भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *