Trending Video: चीन से अक्सर हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं. कई मामले जानकर लोगों की कंपकंपी छूट जाती है तो वहीं कई लोग ऐसे मामलों से परेशान हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चीन से ही सामने आया है. जहां एक शख्स पहाड़ों में खो गया और 10 दिनों तक इस शख्स ने केवल टूथपेस्ट खाकर अपना पेट भरा और जान बचाई. जिसके बाद इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर तेजी से होने लगा और लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई.
पहाड़ों में खोया शख्स, 10 दिनों तक खाया टूथपेस्ट
दरअसल, चीन के उत्तर-पश्चिमी चीन के बर्फीले पहाड़ी इलाकों में एक 18 साल का शख्स 10 दिनों तक फंसा रहा, जिसे 10 दिनों के बाद सुरक्षित बचा लिया गया. जिम न्यूज की अगर मानें तो उन 10 दिनों में शख्स को भयंकर भूख का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उसने अपनी जान बचाने के लिए टूथपेस्ट खाने का फैसला लिया और शख्स इन 10 दिनों तक केवल टूथपेस्ट के सहारे जिंदा रहा. इसके अलावा उसने लियांग नदी का पानी पिया और बर्फ को खाकर अपना काम चलाया. गौरतलब है कि सन नाम के इस शख्स ने 8 फरवरी को अकेले ही अपनी यात्रा शुरू की थी. जिसके बाद ये शख्स क्विलिंग पहुंचा था, जो कि शांक्सी प्रांत में एक प्रमुख माउंटेन रेंज है.
हाथ टूटा, चट्टान में छिपा, घांस का बनाया बिस्तर और 10 दिनों बाद जिंदा बचा
जब शख्स ने यात्रा शुरू की तो उसका संपर्क यात्रा के दो दिन बाद ही अपने परिवार वालों से टूट गया, क्योंकि उसके पास मौजूद इलेक्ट्ऱॉनिक आइटम्स की बैटरी खत्म हो गई थी. सन ने लोकल मीडिया को बताया कि वह पहाडों में बने एक नाले के सहारे नीचे उतर गया जिसके बाद वो कई बार फिसल कर गिरा जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया. जिसके बाद उसने एक चट्टान के नीचे शरण ली और सूखे घांस का एक बिस्तर बनाया. वहां पर 10 दिन गुजारने के बाद शख्स को बचाव दल ने सुरक्षित बचा लिया.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…टूथपेस्ट खाकर कोई कैसे जिंदा रह सकता है. एक और यूजर ने लिखा…भाई ऐसे काम करते ही क्यों हो कि जान पर आन पड़े. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसने तो बियर ग्रिल को भी फेल कर दिया. आपको बता दें कि सन नाम का ये शख्स पहला व्यक्ति है जिसे इस खतरनाक क्षेत्र से जिंदा वापस बचाया गया है.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो