मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के करनावल गांव में एक दलित परिवार की दो बहनों की शादी टूटने की घटना पर सियासी भूचाल आ गया है। घटना के बाद मथुरा पहुंचे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण और कन्नौज से भाजपा विधायक असीम अरुण ने कहा है कि सपा के गुंडों को मथुरा में हमारी बेटियों के साथ हुए अपमान का भरपूर दंड मिलेगा। सपा के लोगों ने गलत संदेश दिया है, अब भाजपा के लोग सही संदेश देंगे। बता दें एक छोटी सी दुर्घटना ने खुशियों को दुख में बदल दिया। दरअसल दुल्हनों की कार और एक बाइक के बीच मामूली टक्कर हो गई थी। इसके बाद, गांव के ही कम से कम 15 लोगों ने दुल्हनों और उनके परिवारवालों पर हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की है। इसके बाद राजस्थान से आए दोनों दूल्हे “सुरक्षा के खतरे” का हवाला देते हुए शादी से ही इनकार कर चले गए।इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया और मंत्री असीम अरुण को फौरन मौके पर भेजा। असीम अरुण ने बताया कि मथुरा के करनावल गांव में एक गंभीर घटना हुई। सपा के कुछ गुंडों को लगा कि हमारे परिवार के साथ मारपीट कर सकते हैं, बदतमीजी कर सकते हैं और बच जाएंगे। इस घटना को योगी जी ने गंभीरता से लिया और विधानसभा सत्र के दौरान ही मुझे भेजा। असीम अरुण ने कहा, “मैंने परिवार से बात की, स्थानीय जन प्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन से बात की। हमारी बेटियों उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की गई और अपमान किया गया। ये सहनीय नहीं है। इसमें 15 नामजद थे, उसके आधार पर सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये डकैती का प्रकरण है, डकैती की धाराओं के तहत सभी को जेल भेजा गया है।”
असीम अरुण ने कहा कि मैंने एसपी साहब से अनुरोध किया है कि इस केस में गैंगस्टर भी लगाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों बेटियों के लिए हम दूल्हा ढूंढेंगे नई जगह शादी करेंगे। बेटियां जहां चाहेंगे वहां मैं खुद खड़े होकर शादी करवाऊंगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 19 साल की मनीषा और 22 साल की रानी, अपनी शादी की तैयारी के बाद सलून से वापस आ रही थीं। तभी उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। यह बाइक आरोपियों में से एक की थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार पर हमला कर दिया। बहनों को पीटा और उनके रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा। रानी ने बताया, “लोकेश यादव, रोहताश, श्रीपाल और दूसरों ने हमला किया। उन्होंने मुझे, मेरी बुआ और फूफा को गालियां दीं, जातिसूचक शब्द कहे और मेरी शादी की अंगूठी भी छीन ली।”
रानी के फूफा रंजीत ने बताया कि जब दूल्हे वालों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया। इस घटना के बाद, दूल्हे देवेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह ने शादी रद्द कर दी और अपने परिवार के साथ वहां से चले गए।
घटना की सूचना के बाद रिफाइनरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। 16 लोगों के खिलाफ BNS धारा 191 (दंगा) और 109 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ SC/ST एक्ट, 1989 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद मथुरा (शहर) के एसपी अरविंद कुमार ने बताया था कि मामला दर्ज कर लिया गया है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।