नई दिल्ली (Mayoori Kango Google). मयूरी कांगो 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. उन्हें 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से काफी लोकप्रियता मिली थी. कुछ सालों बाद उन्होंने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही तेलुगु फिल्म में भी काम किया है. जब उन्हें महसूस हुआ कि बॉलीवुड में उनका सिक्का जम नहीं पा रहा है तो उन्होंने अपने करियर की राह बदल दी. आज वह गूगल में नौकरी कर रही हैं.

मयूरी कांगो ने 1995 में फिल्म ‘नसीम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था (Mayoori Kango Movies). उन्हें ‘पापा कहते हैं’ और ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 2000 में मयूरी कांगो ने नरगिस, थोड़ा गम थोड़ी खुशी (2001), डॉलर बाबू (2001) और किट्टी पार्टी (2002) जैसे सीरियल्स में काम किया. लेकिन यहां भी वह ज्यादा सफल नहीं हो पाईं. दिसंबर 2023 में मयूरी कांगो ने औरंगाबाद में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी कर ली थी.

Mayoori Kango Education: स्कूल में मिला पहला ब्रेक
मयूरी जब 12वीं क्लास में थीं, तभी डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने बॉलीवुड फिल्म ‘नसीम’ (1995) के लिए उन्हें अप्रोच किया था. शुरुआत में वह पढ़ाई के चलते इस फिल्म को साइन करने में डर रही थीं. लेकिन बाद में यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिया था. फिल्म ‘नसीम’ में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. फिर डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें ‘पापा कहते हैं’ (1996) के लिए साइन कर लिया था. इस हिट फिल्म के बाद मयूरी कांगो ने बेताबी, होगी प्यार की जीत और बादल जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें- DGP की बेटी, बैडमिंटन में जीते 17 मेडल, इंजरी ने बदली जिंदगी, बन गईं अफसर

Mayoori Kango Career: आईआईटी में कर सकती थीं पढ़ाई
12वीं के बाद मयूरी कांगो को आईआईटी कानपुर में पढ़ाई करने का मौका मिल रहा था. लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के चलते उन्होंने यहां एडमिशन नहीं लिया. मयूरी ने करीब 16 फिल्में की थीं, जिनमें से कई रिलीज नहीं हो पाईं. फिर मयूरी अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. वहीं से उन्होंने मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया. 2004 से 2012 तक उन्होंने अमेरिका में नौकरी भी की. 2013 में वह फिर से भारत शिफ्ट हो गई थीं.

Mayoori Kango Google Head: गूगल में नौकरी ने बदली जिंदगी
मयूरी ने भारत आने के बाद रेस्ट करने के बजाय कॉरपोरेट फील्ड में जॉब ढूंढना शुरू कर दिया था. फ्रेंच एडवर्टाइजिंग पब्लिसिस ग्रुप की कंपनी Performix में वह बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जुड़ गई थीं. फिर 2019 में उन्हें गूगल में नौकरी के तौर पर करियर का सबसे बड़ा मौका मिला. इससे वह एक बार फिर से सुर्खियों में भी आ गईं. फिल्म एक्ट्रेस मयूरी कांगो फिलहाल गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- गूगल में चाहिए नौकरी तो कर लें ये कोर्स, चुटकियों में मिलेगा लाखों का पैकेज

Tags: Bollywood actress, Bollywood movies, Google, Job and career

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *