मेरठ मर्डर केस में पुलिस जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में गिरफ्तार गिए मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की जेल में हालत खराब है. दोनों नशे के आदी रहे हैं. वारदात वाले दिन भी दोनों ने नशे किए और फिर सौरभ राजपूत पर चाकू से कई हमले किए. जेल में उनके नशे की लत को छु़ड़ाने की कोशिश हो रही है. लेकिन सवाल है कि कोई नशे में खौफनाक और बेरहमी से इतने करीबी रिश्ते का कत्ल कैसे कर सकता है.

मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने जिस तरह अपने पति का कत्ल किया, अपने प्रेमी के साथ मिलकर जिस बेहरमी से वारदात को अंजाम दिया. उसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. एक सवाल ये भी क्या दोनों ने नशे में कत्ल को अंजाम दिया. क्या नशा करने के बाद साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े किए? क्या नशे की हालत में भी वो शव के टुकड़ों को अपने साथ ले गया? क्योंकि सूत्रों की मानें तो हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं.

जेल जाने के बाद से ही दोनों नशे के लिए काफी परेशान दिखे. इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ी. इस वजह से ही दोनों को जेल के अंदर बने नशामुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा गया है. सौरभ राजपूत हत्याकांड में जिस तरीके से बेरहमी से कत्ल किया गया है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है. ये गुनाह दोनों ने नशे की हालत में किया. मनोचिकित्सक की मानें तो ऐसे लोग क्राइम को अपना ड्रीम मानते हैं. नशे के बाद किसी भी हद तक जा सकते हैं.

दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्ताल के मनोचिकित्सक डॉ. आरपी बेनीवाल ने कहा ऐसे लोगों की विकृत मानसिकता होती है. ये लोग एंटी सोशल पर्सनालिटी होते हैं. ऐसे लोग क्राइम को अपना ड्रीम मानते हैं. इससे पहले मुस्कान के परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि मुस्कान और साहिल नशा करते हैं. साहिल ने ही मुस्कान को नशे की लत लगाई है. पुलिस की तफ्तीश में साहिल के कमरे से भी ऐसे सबूत मिले, जो जाहिर करते हैं कि वो नशे का आदी था.

Meerut Murder Case

पुलिस की पूछताछ में अब वारदात की प्लानिंग, उसे अंजाम देने के तरीके का खुलासा होगा. इसके बाद मुस्कान और साहिल को लेकर और भी राज सामने आने की उम्मीद है. इसी बीच मुस्कान रस्तोगी को लेकर नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने स्नैपचैट पर 3 फेक अकाउंट बनाए थे. पहला, मुस्कान की खुद की, दूसरा साहिल की मां के नाम से और तीसरा साहिल के भाई के नाम से. इससे वो साहिल के साथ चैट करके माइंडवॉश करती थी.

जैसे-जैसे केस की जांच आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे कई राज सामने आ रहे हैं. साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के मंसूब से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. साहिल की मां की मौत सालों पहले हो चुकी थी, लेकिन उसे विश्वास था कि वो अब भी उससे बात कर सकती है और इसी अंधविश्वास का फायदा मुस्कान ने उठाया. मुस्कान अपनी आईडी से साहिल की मां बनकर उससे चैट करती थी. उसको बताती कि उसकी मां अवतरित हो गई है.

वो मुझसे बात करती है. मुस्कान साहिल के भाई और उसकी मां की फर्जी आईडी बनाकर उसको ये दिखाती थी कि देखो तुम्हारे घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए हैं. साहिल के साथ स्नैपचैट में बातचीत के दौरान मुस्कान लिखती है, ”राजा बच्चे हमें क्षमा कर दे. हम नहीं आएंगे तुझसे कुछ कहने, अब जो भी होगा हो जाएगा बच्चे, तुझे कुछ नहीं होने देगी शक्ति, तुझे कुछ भी नहीं होने देगी.” मुस्कान ने हत्या को अंजाम देने के लिए हर कदम बारीकी से उठाया.

साहिल को मुस्कान हर दिन ये अहसास कराती वो उसके बहुत करीब है. लिहाजा वो स्नैपचैट पर फर्जी आईडी से और करीब पहुंचने की कोशिश करती. साहिल को किए एक और मैसेज में साहिल की मां बनकर मुस्कान ने लिखा, ”राजा पास हो गई तेरी बहू बन गई हमारे परिवार का हिस्सा हमारे पितृ का आशीर्वाद मिल गया बन गई ब्राह्मण, अब कोई नहीं हरा पाएगा मेरी बहु को इसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है.” इस तरह वो साहिल को उकसाती थी.

Meerut Murder Case

बताते चलें कि 3 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान रस्तोगी (27) और साहिल शुक्ला (25) 10 मार्च को कसोल पहुंचे थे. वे वहां छह दिन ठहरने के बाद 16 मार्च को चेक आउट कर गए. 17 मार्च को दोनों वापस मेरठ लौट आए. 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया था. मेरठ पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और कसोल भी गई है. 

वहीं सौरभ राजपूत के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इसमें मुस्कान और साहिल की बर्बरता सामने आई है. रिपोर्ट से पता चला है कि सौरभ के शव का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे. पैर पीछे मुड़े हुए थे. शव को पहले टुकड़े किए बिना ड्रम में डालने की कोशिश की गई थी. मौत का कारण सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव को बताया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि नुकीली चीज से सौरभ के दिल पर तीन बार जोर से वार किया गया था.

एक डॉक्टर ने कहा, “तेज लंबे चाकू के वार दिल के अंदर तक चुभ गए.” पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “मुस्कान ने सौरभ के दिल पर बेरहमी से वार किया, जिससे उसका दिल फट गया. उसकी गर्दन और दोनों हथेलियां कट गईं. ड्रम में फिट करने के लिए शव को चार टुकड़ों में काटा गया था.” पोस्टमार्टम टीम के एक सदस्य ने खुलासा किया, “शव को ड्रम में डाला गया और सीमेंट से भर दिया गया. सीमेंट में शव जम गया. हवा की कमी के कारण सड़ नहीं पाया.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *