शिमला: मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर उसे कई टुकड़ों में काटा और शिमला फरार हो गए थे। वो शिमला के किस होटल में रुके थे इसका खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल 5 मार्च को शिमला पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने शिमला की विक्ट्री टनल के पास एक प्राइवेट होटल में कमरा लिया था। दोनों ने 5 मार्च की सुबह लगभग 8:30 से 9 बजे के बीच होटल में चेक इन किया। दोनों दो दिन तक इस होटल में रहे। होटल की पेमेंट उन्होंने ऑनलाइन की थी। खाने का ऑर्डर भी व्हाट्सएप से दिया गया था।
नहीं आने देते थ कमरे के अंदर
जानकारी के अनुसार, साहिल और मुस्कान होटल के कमरे में किसी को आने नहीं देते थे। जो भी सर्विस चाहिए होती थी, वे कमरे के बाहर से ही लेते थे। होटल में चेक इन करते समय, स्टाफ ने दोनों के आधार कार्ड भी लिए थे। दो दिन बाद उन्होंने इस होटल से चेक आउट कर लिया था। वे शिमला से मनाली के लिए निकल गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी गाड़ी को लिफ्ट के पास बनी पार्किंग में खड़ी की थी। उन्होंने शिमला के एक पेट्रोल पंप पर 1000 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया था। जिस होटल में मुस्कान और साहिल रुके थे, वह पहले लीज पर था। लेकिन, इस घटना के बाद उस होटल की लीज रद्द कर दी गई है।

पति की हत्या कर शव सीमेंट में जमा दिया
बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद, मुस्कान और साहिल ने उसके शव को सीमेंट में जमा दिया था। इसके बाद भी, वे दोनों नॉर्मल तरीके से घूमने निकल गए थे। चार मार्च की शाम को ब्रह्मपुरी से मुस्कान और साहिल को पिक करने वाले टैक्सी ड्राइवर अजब सिंह ने उनकी 13 दिनों की यात्रा के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि देखने में तो वे नॉर्मल लग रहे थे, लेकिन उनकी रोज की आदतें नॉर्मल नहीं थीं। हर रोज होटल में एक-एक बोतल शराब पीते थे। पब में सूखा नशा कर डांस करते थे।

होली के दिन किया था खूब नशाहोली के त्योहार पर सुबह 11 बजे निकल गए थे। रात को साढ़े आठ बजे नशे में डूबे और रंगों से सरोबर होकर होटल लौटे थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने सौरभ की हत्या क्यों की और वे भागने में कैसे सफल रहे। यह मामला अभी भी जांच के अधीन है। पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *