Last Updated:

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ राजपूत हत्याकांड ने मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे उत्‍तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. पूर्व नेवी अफसर की वाइफ मुस्कान ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर डेड बॉडी को सीमेंट स…और पढ़ें

लंदन से 1 करोड़ लाया था सौरभ, फिर मुस्‍कान ने… मेरठ केस में भाई का नया खुलासा

मेरठ में कातिल निकली पत्‍नी. (File Photo)

नई दिल्‍ली. यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्‍याकांड का खुलासा होने के बाद अब नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पत्‍नी ने आशिक के साथ मिलकर जो किया, उसकी कहानी सारी दुनिया देख रही है. अब इस मामले में नेवी से रिटायर्ड हुए सौरभ के भाई ने बड़ा खुलासा कर दिया है. सौरभ लंदन से लौटने के बाद एक करोड़ रुपये की रकम अपने रिश्‍तेदारों और परिचितों को बांट रहा था. दावा किया गया कि मुस्‍कान ने उस रकम में से बड़ा हिस्‍सा खुद ही रख लिया था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने बताया कि मुस्‍कान ने मेरे भाई की रकम में से बड़ा हिस्‍सा ले लिया. यह रकम वो लंदन से साथ लाया था. वो रकम उसने करीबी रिश्‍तेदारों को बांट दी थी. हालांकि बबलू ने यह भी साफ कर दिया कि उनके और सौरभ के बीच अच्‍छी बातचीत नहीं थी. लिहाजा वो उनके साथ कभी नहीं रहा. सौरभ के विघटित अवशेष लगभग 15 दिन बाद उसके किराए के अपार्टमेंट में पाए गए. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “पुलिस को पीड़ित के घर से बदबू आने की सूचना मिली. जांच करने पर, हमने उसका शरीर कई टुकड़ों में कटा हुआ और एक पानी के ड्रम में सीमेंट से भरा पाया, संभवतः विघटन को तेज करने के लिए.”

मर्डर के बाद पहाड़ों की यात्रा पर निकली मुस्‍कान
जांच टीम का मानना है कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या की और फिर पहाड़ की यात्रा पर निकल गए. जब वे घर लौटे तो मुस्कान भावनात्मक रूप से टूट गई और अपनी मां कविता रस्तोगी को सब कुछ बता दिया. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कविता ने जिम्मेदारी से काम लिया और तुरंत अपनी बेटी को पुलिस स्टेशन ले गई. कविता ने पुलिस को बताया कि सौरभ मेरी बेटी के लिए पागल था. उसने शादी के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया. वह मेरे बेटे जैसा था. सीएमओ अशोक कटारिया ने टाइम्‍स से कहा कि हमें उन्हें निकालने के लिए मार्बल कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. शरीर इतना खराब हो चुका था कि हम सही उसे उसका पोस्टमार्टम तक नहीं कर सके. अवशेष इतने पर्याप्त नहीं थे कि हम मौत का कारण पता कर सकें.”

फिल्‍म स्‍टार बनना चाहती थी मुस्‍कान
मेरठ हत्‍याकांड में अवैध संबंध से लेकर पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र के एंगल से पुलिस जांच कर रही है. इसी बीच पुलिस को यह भी पता चला कि मुस्‍कान फिल्म स्टार बनने की चाह रखती थी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जिस ड्रम में सौरभ की डेड बॉडी को रखा गया था उसे बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि एक महिला उसके पास आई थी और बिना मोलभाव किए 1,100 रुपये में ड्रम खरीदकर चली गई थी. इसी तर्ज पर मेडिकल स्टोर से नशे की दवा खरीदी गई.

homeuttar-pradesh

लंदन से 1 करोड़ लाया था सौरभ, फिर मुस्‍कान ने… मेरठ केस में भाई का नया खुलासा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *