Last Updated:
Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है. जेल में दोनों नशे की लत से जूझ रहे हैं. मुस्कान ने खाना छोड़ दिया है. दोनों का जेल…और पढ़ें

मेरठ हत्याकांड की जांच जारी है. (File Photo)
Meerut Saurabh Murder Case: मर्चेंट नेवी से ताल्लुक रखने वाले मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने कातिल पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जेल में भी मुस्कान अपनी जिद्द छोड़ने को तैयार नहीं है. मुस्कान को नशे की ऐसी लत लग चुकी है कि वो जेल प्रशासन से भी नशा मुहैया कराने के रट्ट लगाए बैठी है. साफ-साफ शब्दों में यह कह दिया गया है कि जेल के नियमों के अनुसार ही मुस्कान को रहना होगा. ऐसे में सौरभ की पत्नी ने खाना-पीना ही त्याग दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उनके साथी साहिल शुक्ला जेल में नशे की गंभीर लत से जूझ रहे हैं. दोनों को ड्रग्स न मिलने के कारण गंभीर निकासी लक्षण का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने जेल में खाना खाने से इनकार कर दिया है. जेल के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एचटी को बताया कि मुस्कान और साहिल की नशे पर निर्भरता बेहद गंभीर है. साहिल ने जेल में हंगामा मचाया और मारिजुआना की मांग की, जिसके अभाव में वह “बेचैनी की हद तक परेशान” दिखाई दिया.
मुस्कान ने मांगा मॉर्फिन इंजेक्शन
उधर, मुस्कान ने “मॉर्फिन इंजेक्शन” की मांग की. अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन वाले नशीले पदार्थों का सेवन करते थे, जिसके कारण अब उन्हें जेल में गंभीर निकासी लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है. इन लक्षणों के बीच खाना छोड़ना उनकी नशे की लत की गहराई को दर्शाता है. जेल के नशा मुक्ति सेंटर ने दोनों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है और निकासी लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए इलाज शुरू किया है. जेल की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.
फार्स्ट-ट्रैक सुनवाई की योजना
अधिकारी ने बताया कि उनकी सुरक्षा और दूसरों को नुकसान से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. हालांकि, खाना छोड़ने की उनकी हरकत ने जेल प्रशासन के सामने नई चुनौती पेश की है. सौरभ राजपूत की कथित तौर पर पत्नी मुस्कान और ब्वॉय-फ्रेंड साहिल ने 4 मार्च को हत्या कर दी थी. उनके शव को एक ड्रम में सीमेंट के साथ छिपाया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की योजना है, ताकि जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित हो सके.