MH SET 2025: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 24 फरवरी से आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न

महाराष्ट्र SET 2025 के लिए 24 फरवरी से आवेदनImage Credit source: Getty Images

महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (MH SET) 2025 के लिए 24 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 13 मार्च 2025 तक चलेगी. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने हाल ही में इसका नोटिफिकेशन जारी किया था. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और जब आवेदन लिंक एक्टिव हो जाए तो आवेदन भी कर सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 15 जून 2025 को निर्धारित है.

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. जो उम्मीदवार पहले ही किसी विशेष विषय में एसईटी परीक्षा पास कर चुके हैं, वो उसी विषय की परीक्षा में दोबारा शामिल नहीं हो सकते.

MH SET 2025 Apply: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें.
  • पूछे गए फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें.
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सभी डिटेल्स की जांच करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

MH SET 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क कितना है?

महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें

Maharashtra State Eligibility Test 2025 Official Notification

MH SET 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?

महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं. पेपर 1 में रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस का मूल्यांकन किया जाता है. इस पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होता है. वहीं, पेपर 2 उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर केंद्रित होता है और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होते हैं. इसमें भी प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों का होता है. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती.

MH SET 2025 Passing Marks: पासिंग मार्क्स कितना है?

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित कट-ऑफ को पार करने वाले उम्मीदवारों को ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए विचार किया जाएगा. पेपर 1 और पेपर 2 के लिए कटऑफ स्कोर सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 40 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को दोनों परीक्षा पत्रों में कुल मिलाकर 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *