मुंबई की गेंदबाजी के बिखर गई दिल्ली कैपिटल्स
बल्लेबाजी में सिर्फ 149 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस ने बॉलिंग में कमाल का खेल दिखाया। मुंबई की गेंदबाजों ने सिर्फ 17 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर बैटर को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट निकालती रही। कुछ समय के लिए जेमिमा ने जरूर एक पार्टनरशिप करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल सका।
लगातार गिरते हुए विकेट के बीच दिल्ली के लिए मारिजेन कैप ने भी एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन 26 गेंद में 40 रन बनाकर वह भी आउट हो गईं। कैप के आउट होने के साथ ही दिल्ली के हाथ से मैच पूरी तरह से निकल गया। बॉलिंग में मुंबई की तरफ से नैट साइवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा अमेलिया केर ने 2 विकेट झटके जबकि शबनिम इस्माइल, साइका इसहाक और हेली मैथ्यूज के खाते में एक-एक विकेट अपने नाम किया।
मुंबई की बैटिंग में हरमनप्रीत ने किया कमाल
दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की 66 रनों की दमदार पारी खेल। हरमन की पारी को छोड़ दिया जाए तो फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाकर रखा। हरमनप्रीत ने नैट सीवर-ब्रंट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसकी वजह से फाइनल में मुंबई इंडियंस सात विकेट पर 149 रन बनाने में कामयाब रही। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
शुरुआती स्पैल से ही दिल्ली ने मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया था। बीच के ओवरों में हरमनप्रीत ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन डेथ ओवरों में जाते ही वह अपना विकेट गंवा गई। हरमनप्रीत ने 44 गेंदों पर 66 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। नैट सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों में चार चौकों के सहारे 30 रन का योगदान दिया। जी कमालिनी ने 10 और अमनजोत कौर ने नाबाद 14 रन बनाकर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से मरीजान काप, जेस जोनासन और श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके।