सोशल मीडिया का दौर आने के बाद से ऐसी तमाम चीजें भी बाहर आ जाती हैं, जिन्हें पहले छिपा दिया जाता था. अगर कोई कुछ गलत काम कर रहा हो तो वो भी कैमरे में कैद हो जाता है और सोशल मीडिया पर लोग उसे शेयर करने लगते हैं. आपने अक्सर ऐसे तमाम वीडियो देखे होंगे, जिनमें कोई कार वाला किसी को कुचल रहा होता है तो कहीं कोई ताकतवर किसी गरीब पर अपनी हेकड़ा जमा रहा होता है. अब असम से भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक विधायक जी अपने ही एक कार्यकर्ता को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. 

विधायक ने जड़ दिया थप्पड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक जी किसी चीज का शिलान्यास करने पहुंचे हैं, वहां पर लोगों की भीड़ जुटी है और हाथ में थाली के साथ रिबन काटने के लिए कैंची लिए लोग खड़े हैं. तभी विधायक जी उनके सामने कमीज पहने एक शख्स का कॉलर पकड़कर खींचते हैं और एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर देते हैं. ये देखकर वहां खड़े बाकी समर्थक घबराते नहीं हैं, ऐसा लग रहा है कि वो अपने नेता की इस आदत से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 

केले के पेड़ से किया हमला
अब एक थप्पड़ तक तो ठीक था, लेकिन नेता जी का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ था. उन्होंने अपने अगल-बगल देखा तो वहां पूजा के लिए एक केले का छोटा पेड़ रखा गया था, फिर क्या था नेता जी ने उसे उठाया और उसी समर्थक पर दोबारा हमला बोल दिया. इस दौरान विधायक जी को गुस्से में कुछ कहते हुए भी सुना जा सकता है. अब अपने नेता के इस रौद्र रूप को देखते हुए वहां खड़े लोग कुछ सहमे दिखाई दिए, हालांकि इनमें कोई भी ये हिम्मत नहीं कर पाया कि विधायक जी को रोक सके. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यूजर्स ने लगाई क्लास
वीडियो देखते ही नेताओं के लिए लोगों के मन में जो गुस्सा दबा होता है, वो बाहर निकलने लगा. कुछ लोगों ने विधायक जी को तुरंत हटाने की बात कही तो कुछ लोग इसे नेताओं का चरित्र बताने लगे. एक यूजर ने लिखा कि गलती इनकी नहीं है, गलती उन लोगों की है जिन्होंने इन्हें वोट दिया और विधायक बनाया है. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि नेता जी को इसका नतीजा तो भुगतना ही पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें – अजीब लोग हैं भाई! यूट्यूब देख शख्स ने खुद कर लिया पेट का ऑपरेशन, हो गई ऐसी हालत

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *