Mangat Rai Manga Murder News: पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला प्रधान मंगत राय मंगा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगत राय मंगा काफी समय से शिवसेना के साथ जुड़े हुए थे. गुरुवार रात को 10 बजे के करीब मोगा के गिल पैलेस के पास मंगा एक डेयरी पर दूध लेने गए थे, जहां तीन बदमाशों में उनपर फायरिंग शुरू कर दी.

इसमें मंगत राय मंगा को गोली नहीं लगी पर वहां 11 साल के बच्चे को गोली लग गई. मंगत राय मंगा वहां से अपने को एक्टिवा छोड़कर भागे तो पीछा करते हुए हमलावारों ने थोड़ी दूर जाकर स्टेडियम रोड पर उनको गोली मार दी और फरार हो गए.

बच्चे का चल रहा है इलाज

सूचना पर पहुंची पुलिस उनको लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी 11 साल के बच्चे थोमस को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया. इसके बाद उसे डीएमसी रेफर कर दिया गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विश्व हिंदू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने बताया कि मंगत राय मंगा एकनाथ शिंदे की शिवसेना के जिला प्रधान थे और उनकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मंगत राय मंगा की बेटी ने की ये मांग

वहीं मंगत राय मंगा की बेटी ने बताया कि उनके पिता रात को 8 बजे के करीब दूध लेने का बोलकर घर से निकले थे, उसके बाद कोई पता नहीं चला. 11 बजे किसी ने सूचना दी कि पिता को गोली मार दी है और उनकी मौत हो गई. हमें तो इंसाफ चाहिए, इसके लिए हमें जो करना होगा, हम करेंगे.

सैलून मालिक को भी बदमाशों ने मारी गोली

वहीं दूसरी वारदात रात को 9 बजे के करीब मोगा के बागेआना बस्ती में हुई. तीन मोटरसाइकल सवार ने एक सैलून के मालिक देवेंदर कुमार पर बाल कटिंग करवाने की कहकर अंदर आए और उनके ऊपर दो गोली चला दी. एक गोली देवेंदर कुमार के पैर में लगी, जिनको इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टर ने उनको मोगा मेडिसिटी अस्पताल में रेफर कर दिया.

डीएसपी सिटी ने क्या कहा?

इस मामले में डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि एक ही समय पर 2 जगह फायरिंग हुई है, जिसमें बागेआना बस्ती में एक सैलून पर गोली चली है, जिसमें एक शख्श जख्मी है. वहीं दूसरा मामला स्टेडियम रोड पर मंगत राय मंगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगत राय मांगा की डेड बॉडी को सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया गया है. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

(अशरफ ढुड्डी की रिपोर्ट)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *