MP में क्यों 4 साल से रुकी है नर्सिंग छात्रों की स्कॉलरशिप? 70000 स्टूडेंट्स का दर्द- पढ़ें या पार्ट टाइम जॉब करके फीस भरें; पूरी कहानी

नर्सिंग स्टूडेंट्स को चार साल से नहीं मिल रही स्कॉलरशिप (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में हुए घोटालों में सबसे बड़ा घोटाला नर्सिंग घोटाला भी है . हजारों स्टूडेंट्स को भविष्य दाव पर है. उन्हें न डिग्री का पता है और न ही एग्जाम का, सिर्फ उम्मीदों पर ही ये आस लगाए हुए है कि एक दिन ऐसा आएगा जब सब कुछ ठीक होगा. परीक्षा भी होगी और जॉब भी मिलेगी. छात्र अपना घर छोड़कर शहरों की तरफ अपने और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए आए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनका भविष्य घोटालों कि भेंट चढ़ जाएगा.

मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला हुआ, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. सैकड़ों कॉलेज की मान्यता रद्द हुई . ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की चार सालों से नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को अब तक स्कॉलरशिप क्यों नहीं मिली. विपक्ष और कॉलेज की ओर से दावा किया जा रहा है कि ऐसे करीब 60 से 70 हज़ार स्टूडेंट्स है, जो ST -SC और OBC वर्ग से आते है. यह बेहद गरीब परिवार से है. स्कॉलरशिप नहीं मिलने के कारण स्टूडेंट्स कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं.

छात्रों को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप

छात्रों के ऊपर फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में छात्रों को पार्ट टाइम जॉब का सहारा लेना पड़ा रहा है. कोई मजदूर का बच्चा है तो कोई किसान का है. इन छात्रों ने तीन साल से फीस जमा नहीं की है. हर किसी ने यही सोचा था कि स्कॉलरशिप पर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे, लेकिन स्कॉलरशिप नहीं मिलने के कारण इन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

ऐसे में छात्रों को मजबूरन पार्ट टाइम जॉब करनी पड़ रही है .कोई दो हज़ार रुपय कि तो कोई 4 हज़ार रुपये महीने कि जॉब कर रहा है. नर्सिंग घोटाले की जांच 4 साल से चल रही है. हाई कोर्ट ने परीक्षाओं पर रोक जरूर लगाई. मगर कभी भी ये नहीं कहा कि छात्रवृत्ति रोकी जाए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों इन हज़ारों स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप रोकी हुई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा है.

‘नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप तो करेंगे प्रदर्शन’

उनका कहना है कि सरकार कभी लैपटॉप रोक लेती है तो कभी स्कूटी. अब तो हद ही हो गई सरकार ने ST -SC OBC वर्ग के स्टूडेंट्स कि चार साल से स्कॉलरशिप ही नहीं दी. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार जल्द ही छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं देगी दो कांग्रेस एक बड़ा प्रदर्शन करेगी. वही इस मामले पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल का कहना है कि 8 से 10 दिनों के अंदर स्कॉलरशिप इन बच्चों के खाते में भेज दी जाएगी.

फ़िलहाल सरकार तो दावा कर रही है कि जल्द ही इन छात्रों के खतों में स्कॉलरशिप की राशि भेज दी जाएगी. हालांकि, अब देखना यह होगा कि 4 साल से रुकी स्कॉलरशिप सरकार जल्द देती है या नहीं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *