हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर के शिक्षक ने पुणे में जाकर कर दी गांव के पड़ोसी की हत्या. पत्नी से अवैध संबंध का शक में शख्स ने अपने पार्टनर की हत्या कर दी.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. महाराष्ट्र के पुणे में बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक युवक प्रवीण कुमार महतो की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन, 17 सितंबर को हुए इस हत्याकांड का महाराष्ट्र पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर लिया और हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि, इस घटना को लेकर मृतक के परिजन जहां पड़ोसी युवक और नर्सरी के पार्टनर के रूप में काम कर रहे शिक्षक से पैसे के लेन देन में हत्या की बात भी सामने आ रही है. वहीं इस घटना के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक ने पुलिस को जो बयान दिया वो चौंकाने वाला है.

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही के रहने वाले ऑटो चालक भोला सिंह के इकलौते बेटे प्रवीण कुमार बीते कुछ वर्षों से महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे. पुणे में गांव के ही पड़ोसी मनोज और अन्य के साथ उसने नर्सरी का काम शुरू किया. इसके अलावा वो एक कम्पनी में भी काम करते थे. 17 सितंबर की रात प्रवीण की गला काटकर हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस ने जब पूरे मामले की तफ्तीश की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

पत्नी से अनबन, तलाक और अवैध संबंध की उलझन
इस घटना को लेकर मृतक के परिजन जहां पड़ोसी युवक और नर्सरी के पार्टनर के रूप में काम कर रहे मनोज और उसके शिक्षक भाई राजीव से पैसे के लेन देन में हत्या की बात कह रहे हैं. वहीं इस घटना के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक राजीव ने पुलिस को जो बयान दिया वो चौंकाने वाला है. दरअसल, राजीव कुमार जो मनोज का छोटा भाई है, भटण्डी मिडिल स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थापित है. राजीव की शादी 5 साल पहले हुई थी, लेकिन एक साल के बाद ही राजीव और उसकी पत्नी में अनबन हो गई. मामला तलाक तक पहुंच गया. कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच राजीव को जानकारी मिली की उसकी पत्नी का सम्बन्ध प्रवीण से है. इससे जुड़ा फोटो भी उसे मिला, जिसके बाद राजीव ने उसकी हत्या की प्लानिंग की.

मुजफ्फरपुर से पहुंचा महाराष्ट्र और कर दिया मर्डर
बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले राजीव महाराष्ट्र पहुंचा और फिर अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रवीण के सोये अवस्था में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. हालांकि, महराष्ट्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याण स्टेशन से राजीव और उसके दूर के भाई धीरज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, राजीव के बड़े भाई मनोज की भी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव ने स्वीकार किया है कि उसने धारदार हथियार से सोये अवस्था में प्रवीण की गला रेतकर हत्या कर दी है. इसके बाद दोनों वहां से गांव फरार हो रहे थे.

परिजनों का आरोप -पैसे के लेन देन में हुई बेटे की हत्या 
वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि प्रवीण पहले CSP चलाता था, उसी दौरान राजीव और मनोज से पैसे लेन देन को लेकर विवाद हुआ था. पैसे के लेन देन में ही मनोज, राजीव और उसके एक अन्य भाई ने इसकी हत्या की साजिश रची और मुंबई में जाकर हत्या कर दी, ताकि यहां उसपर कोई शक न कर सके.

Tags: Bihar News, Illegal Relationship, Illicit relations, Muzaffarpur hindi news, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *