March Re-release: आजकल लोग नई नहीं बल्कि पुरानी फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की सनम तेरी कसम वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अब मार्च के महीने में भी कई फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं.
नमस्ते लंदन
साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म होली पर 14 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में आ रही है.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह और कैटरीना कैफ बैकग्राउंड में ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाना बजाते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “इस होली, 14 मार्च को ‘नमस्ते लंदन’ को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! मैजिक को फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए. कभी न भूल पाने वाले गाने, शानदार डायलॉग और कैटरीना कैफ के साथ टाइमलेस रोमांस, एक बार फिर से मिलते हैं!”
फैशन
कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन में एक महिला की कहानी दिखाई गई है. इंटरनेशनल वुमेंस डे पर 7 मार्च को दोबारा फैशन रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 7 मार्च से 13 मार्च तक सिनेमाघरों में लगी रहेगी.
शादी में जरूर आना
राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म शादी में जरूर आना साल 2017 में आई थी. उनकी लव स्टोरी बहुत पसंद की गई थी. अब इस फिल्म को दोबारा देखना चाहते हैं तो सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार हो जाइए. ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है.
हेरा फेरी
हंसकर लोट-पोट होना चाहते हैं तो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा फेरी देख लीजिए. हेरा फेरी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 14 मार्च को दोबारा रिलीज होन जा रही है.
रांझणा
धनुष और सोनम कपूर की फिल्म रांझणा ने लोगों का दिल खूब जीता था. ये फिल्म ऐसी है जिसे कोई एक बार देख ले तो दोबारा जरुर देखता है. फैंस का एक बार फिर दिल जीत रही है. रांझणा को 28 फरवरी को सिनेमाघरों पर दोबारा रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: विवादों से खेसारी लाल यादव का है पुराना नाता, लाइव में शो लड़की को जड़ा था थप्पड़ तो एक का चल रहा है केस