बीकानेर: राजस्थान की कई आईएएस महिला अधिकारी बतौर जिला कलेक्टर जनता को राहत देने वाली कार्यशैली के कारण सुर्खियों में रहती आईं है। पिछले दिनों आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और सौम्या झा (IAS Saumya Jha), आरती डोगरा (Aarti dogra) जैसे कई महिला अधिकारी फील्ड में एक्शन में दिखी थीं। अब बीकानेर की जिला कलेक्टर ने भी कुछ दिनों पहले ऐसा कुछ किया है, जिससे वो सुर्खियों में है। बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि पिछले दिनों बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के साथ मिलकर फील्ड पर दौर पर निकल गई। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को एक बस में बैठाया और जिले की सड़कों का निरिक्षण किया। बस में एक साथ अधिकारियों के लेकर फील्डवर्क करने का यह अंदाज हर किसी को भा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा है।

जनसेवक की तरह सड़क पर जानीं समस्याएं

बता दें कि सरहदी जिले बीकानेर में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर दो से तीन दिन तक पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। किसी जनसेवक की भांति बीकानेर की सड़कों पर पैदल चलकर तमाम तरह के हालत जाने। साथ ही मौके पर जनता से संवाद करते हुए जनसमस्याएं भी जानी। मौके पर ही अधीनस्थ संबधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।

गुरुवार को ऐसे सड़कों पर दौड़ी अधिकारियों की फौज

गुरूवार को कलेक्टर नम्रता और एसपी कावेंद्र ने बीकानेर में जैसलमेर रोड़ के हालत जाने के बाद रात के समय शहर की अंदरूनी संकरी सडकों और गलियों का अचानक निरीक्षण में तीन किमी पैदल मार्च किया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने जनता द्वारा बताई गई समस्याओं एवं अव्यवस्थाओं को मौके पर निराकरण करवाया। करीब तीन किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस मार्ग पर कलेक्टर और एसपी समेत अन्य आला अधिकारी पैदल चले। होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सीवरेज सहित कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। यथा शीघ्र निराकरण करने को कहा।

कलेक्टर-एसपी ने बस में बैठकर 50 किमी का सफर किया
जनता की समस्याओं को जानने तथा क्षेत्र में नवाचार करने के लिए कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सुबह के समय संबंधित अधिकारियों को अपने साथ लिया। बस में सवार होकर कलेक्टर-एसपी ने बीकानेर में जैसलमेर रोड पर 50 किमी का सफर किया। रास्ते में हुए अतिक्रमण, हाईवे पर अवैध कट की स्थिति और हाईवे पर यातायात को सुचारू करने में पहल में कदम आगे बढ़ाया। चार घंटे तक बस में के सफर में दोनों अधिकारियों को जगह-जगह अतिक्रमण और हाईवे पर अवैध कट भी नजर आए। सर्विस लेन और राइट ऑफ वे पर अतिक्रमण किए हुए थे। उन्होंने कई जगह बस रुकवाई और नीचे उतरकर मुआयना करते हुए समाधान का तरीका भी बताया।

जाने कौन हैं बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णिवकालत की डिग्री हासिल करने के बाद 2013 बैच की आईएएस अधिकारी नम्रता वृष्णि राजस्व मंडल अजमेर से रजिस्ट्रार के पद से स्थानान्तरित होकर बीकोनर आई हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा की युवा महिला अधिकारी इससे पहले जिला चित्तौडगढ़, डूंगरपुर और बीकानेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं। राजस्थान कैडर में साल 2013 बैच की आईएएस नम्रता वृष्णि मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। नम्रता वृष्णि बीकानेर से पहले जालोर में बतौर जिला कलेक्टर पोस्टेड रह चुकी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *