Last Updated:
Toll Collection News: देशभर में पिछले एक दशक में रोड और नेशनल हाईवे का लगातार विस्तार हुआ है. एक्सप्रेसवे भी बनाए गए हैं, जिससे सड़क मार्ग से सामान्य आवाजाही के साथ ही माल ढुलाई में भी तेजी आई है.

टोल कलेक्शन में अनियमितता का पता चलने के बाद NHAI ने बड़ा एक्शन लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. देश के विभिन्न हिस्सों में रोड, नेश्नल हाईवे और एक्सप्रेसवे का व्यापक पैमाने पर विस्तार किया गया है. इससे लोगों की आवाजाही के साथ ही माल ढुलाई में भी तेजी आई है. इससे सरकार के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है. केंद्र के साथ ही राज्य सरकार को भी लाभ हुआ. टोल कलेक्शन में वृद्धि से सरकार को सड़क का विकास करने में मदद मिली है. अब इसी टोल को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कई जगहों पर टोल कलेक्शन में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद NHAI ने बड़ा एक्शन लिया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 14 टोल एजेंसियों के टोल वसूलने पर रोक लगा दी है.
पब्लिक सेक्टर की NHAI ने अनियमित गतिविधियों के लिए 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की कार्रवाई में धोखाधड़ी का पता लगा था. इसके बाद हडकंप मच गया. उन टोल एजेंसियों की पहचान की जाने लगी, जो इस धोखाधड़ी में शामिल थीं. NHAI की ओर से इसकी व्यापक पैमाने पर जांच करवाई गई. जांच के आधार पर एनएचएआई ने बड़ा कदम उठाया है. अब इस बात का पता भी लगाने की कोशिश की जा रही है कि अनियमितता की जड़ें और कहां तक फैली हैं और इनमें और कौन-कौन शामिल हैं.
कारण बताओ नोटिस
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने चूक करने वाली एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा यूजर फी कलेक्शन करने वाली 13 एजेंसियों पर दो साल के लिए रोक लगा दी गई है. सरकार ने गुरुवार को संसद में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर गलत ढंग से टोल संग्रह के लिए 2024 में 12.55 लाख रिफंड किए गए हैं. बता दें कि टोल एजेंसियों के चलते बड़ी तादाद में लोगों को नुकसान होने का अंदेशा है. अब NHAI ने इस दिशा में कदम उठाना शुरू किया है.
14 एजेंसियों पर एक्शन
एनएचएआई ने जिन 14 एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें एके कंस्ट्रक्शन, आलोक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, अनिल कुमार शुक्ला, आशीष अग्रवाल, इनोविजन लिमिटेड, एमबी कंस्ट्रक्शन, मां नर्मदा ट्रेडर्स, आरके जैन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, एसपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, टी सूर्यनारायण रेड्डी, वंशिका कंस्ट्रक्शन, वेस्टवेल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, भोला नाथ राजपति शुक्ला और शिवा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.