बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे और राष्ट्रगान बजते वक्त अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकना शुरू कर दिए. नीतीश कुमार राष्ट्रगान चलते वक्त कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे. इस दीपक कुमार बहुत असहज भी नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे, लेकिन नीतीश इसके बाद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे.
नीतीश के खिलाफ आलोचनाओं का अंबार
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद नीतीश को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा. विधान परिषद में भारी हंगामे का दौर देखने को मिला और इसके बाद विधान परिषद की कार्रवाई स्थगित कर दी गई.
वहीं, विधान सभा के बजट सत्र के दौरान पहली बार कार्यवाही को 2:00 बजे तक स्थगित करना पड़ा. विधान परिषद में पोर्टिको के सीडीओ पर राबड़ी देवी और अन्य धरने पर बैठ गए. राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद में कहा नीतीश कुमार का दिमाग खराब है. इस पर विधान परिषद के सभापति ने कहा कि दिमाग खराब है कहना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान के वक्त बातें करते दिखे सीएम नीतीश कुमार, टोकने पर भी नहीं रुके, वीडियो वायरल
‘ऐतिहासिक शर्मनाक लम्हा…’
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दफ्तर वाले सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, “राष्ट्रगान का अपमान सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं किया बल्कि यह अपमान एक ऐसे नेता ने किया है, जो सूबे का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बिहार NDA का शीर्ष नेता भी है. यानी यह अपमान संयुक्त रूप से BJP-JDU और उसके सहयोगी दलों की सहमति के साथ किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि BJP-JDU की वजह से देश के हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई सभी वर्गों ने इस ऐतिहासिक शर्मनाक लम्हे को जिया है, ये भी भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है.
‘राष्ट्रगान का सम्मान तो…’
समाजवादी पार्टी के सासंद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान तो देश का सम्मान है. सभी को सम्मान करना चाहिए. लाखों लोगों ने कुर्बानी दी तो देश को तिरंगा और राष्ट्रगान मिला.
आरजेडी लीडर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं, दुर्भाग्यपूर्ण स्थिती है. वे राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं. नीतीश, सीएम की कुर्सी पर बैठने के योग्य नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी…’ नीतीश के वायरल वीडियो पर लालू-तेजस्वी ने साधा निशाना
‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं…’
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि कोई राष्ट्रगान का अपमान नहीं हुआ. जंगलराज आरजेडी का मंसूबा धरा रह जाएगा, कहीं कुछ नहीं हुआ. राष्ट्रगान का कोई अपमान नहीं हुआ है.
(सुजीत गुप्ता के इनपुट के साथ)