बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर वह एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे और जब राष्ट्रीय गान हो रहा था तो वह अपने पास में खड़े मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे.

नीतीश कुमार जब दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर ठोक रहे थे तो उसे दौरान दीपक कुमार बहुत असहज नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे.

वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

जब तक राष्ट्रीय गान बज रहा था तब तक नीतीश कुमार इधर-उधर देख रहे थे और राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही दोनों हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हरकत अब विपक्ष के निशाने पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: क्या संसद-विधानसभाओं में टी-शर्ट और मोबाइल बैन हैं? क्यों भड़के ओम बिरला और नीतीश कुमार, जानें नियम

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है ” राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहार वासियों अब भी कुछ बचा है ?”

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस हरकत को लेकर उन पर हमला बोला है और उन्हें मानसिक रूप से अचेत बताया है. उन्होंने कहा,  “कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!’

तेजस्वी ने आगे लिखा, ‘PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.’

यह भी पढ़ें: ‘पहले हम भी खूब देखते थे मोबाइल, लेकिन…’ विधानसभा में RJD विधायक पर क्यों भड़क गए नीतीश कुमार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *