Traffic Rules Changed In Noida: सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम बनाए गए हैं. जो सभी वाहन चालकों को मानने होते है. अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है. तो फिर उसका चालान काट दिया जाता है. अगर आप नोएडा में रहते हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए क्योंकि नोएडा में ट्रैफिक को लेकर कुछ नियम बदल दिए गए हैं.

अब नोएडा में आपकी जरा सी गलती से आपका चालान कट सकता है. अगर आप नोएडा में अपनी गाड़ी चलाते हुए अचानक किसी मोड़ से कट ले लेते हैं. या अचानक से अपनी लेन बदल लेते हैं. तो आपको इसके लिए मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है. कौन-कौन सी जगहों पर बदले गए हैं नियम.चलिए आपको बताते हैं. 

इन जगहों पर लिया कट तो होगा चालान

नोएडा में हजारों की संख्या में रोजाना गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देती हैं. रोजाना सड़के गाड़ियों से भरी नजर आती. लोग घरों से दफ्तर दफ्तर से घर जाते हैं. तो कई लोग घूमने के लिए निकलते हैं. लेकिन अब नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए एक बेहद बड़ी खबर आई है. नोएडा में गाड़ी चलाते वक्त नियम में बदलाव हो गया. दरअसल हाल ही में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा शहर में तीन जगह लेन चेंज जोन तय किए हैं.

 

यह भी पढ़ें: सोसाइटी में घर लेने पर ज्यादा से ज्यादा कितना हो सकता है NOC का चार्ज? ये हैं नियम

और इन जगहों को लेकर नियम भी बनाए गए हैं. अब इनको सख्ती से लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है. बता दें नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआईपी महामाया की ओर जाने वाला कट और दलित प्रेरणास्थल के पास इन क्षेत्रों को लेन चेंज जोन बनाया गया. इन तीनों लेन चेंजिंग जोन से 100 मीटर पहले ही सभी वाहन चालकों को अपनी लेन बदलनी होगी. 

यह भी पढ़ें: घर में बिजली बिल जीरो करने के लिए लगाना होगा ये सोलर पैनल, ये है पूरा प्रोसेस

इतना देना होगा चालान

बता दें अगर किसी वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिस के इन निर्देशों का पालन नहीं किया. और इन तीनों लेन चेंजिंग जॉन के अलावा आगे जाकर मोड़ से कट लिया या आगे जाकर लेन को चेंज करने की कोशिश की. तो ऐसे में जुर्माना किया जाएगा. ऐसे वाहन चालकों को 1500 रुपये का जुर्माना चुकाना होगा. 

यह भी पढ़ें: डिजी लॉकर में कौन सा डॉक्यूमेंट नहीं रख सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *