Pager: क्या होता है पेजर, जिसने मचाई लेबनान में तबाही?

पेजर.Image Credit source: japatino/Moment/Getty Images

Lebanon Pagers Explosion: लेबनान में कई जगह पेजर फटने से हाहाकार मचा हुआ है. पेजर में हुए धमाकों में कम से कम आठ लोगों को जान चली गई है, और लगभग 2,800 लोग घायल हैं. लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने एक बयान में बताया कि संगठन में काम करने वाले लोग एक दूसरे बात करने के लिए पेजर का इस्तेमाल करते हैं, और फटने शुरू हो गए. हिजबुल्लाह को शक है कि पेजर ब्लास्ट में इजराइल का हाथ हो सकता है. मगर इस घटना ने एक बार फिर पेजर की याद ताजा कर दी है. आइए अपने जमाने की मशहूर डिवाइस के बारे में जानते हैं.

पेजर और इसका इस्तेमाल

पेजर को बीपर के नाम से भी जाना जाता है. यह एक छोटा और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. इसे शॉर्ट मैसेज या अलर्ट सेंड करने, रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इस मैसेज का आमतौर पर मैसेज भेजने और पाने के लिए ही क्या जाता है.

ज्यादातर पेजर बेस स्टेशन या किसी सेंट्रल डिस्पैच से रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए मैसेज रिसीव करते हैं. ये मैसेज न्यूमैरिक, जैसे- फोन नंबर, या अल्फान्यूमैरिक जैसे- टेक्स्ट हो सकते हैं. ये डिवाइस एक अलर्ट की तरह इन मैसेज को छोटी सी स्क्रीन पर दिखाता है.

मैसेज भेजने के लिए टू-वे पेजर्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे लोग मैसेज भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. यह टेक्स्ट मैसेजिंग की तरह ही है. यूजर्स सेंडर के पास रिप्लाई के लिए शॉर्ट मैसेज सकते हैं.

जब कोई मैसेज आता है तो पेजर की टोन बजती है. यह फीचर ऐसे समय पर काफी इस्तेमाल किया जाता है जब आसपास ज्यादा शोर हो.

ये लोग करते हैं ज्यादा इस्तेमाल

पेजर का इस्तेमाल 1990 के आखिर 2000 की शुरुआत में सबसे ज्यादा किया जाता था. ज्यादातर प्रोफेशनल लोग एक दूसरे को तुरंत जानकारी देने के लिए पेजर का इस्तेमाल करते थे. डॉक्टर्स, नर्स और इमेरजेंसी सर्विसेज में काम करने वाले प्रोफेशनल के लिए यह बेहद यूजफुल डिवाइस मानी गई.

पेजर, मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं होता है, इसलिए ये कम्युनिकेशन का भरोसेमंद जरिया माना जाता है. मुश्किल हालात में अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए पेजर काफी मददगार साबित होता है.

कितने तरह के पेजर?

पेजर दो तरह के होते है- न्यूमेरिकल और अल्फान्यूमेरिक. न्यूमैरिकल पेजर केवल नंबर दिखाते हैं. यह आमतौर पर रिसीवर को किसी खास फोन नंबर पर कॉल करने या किसी पेज पर रिप्लाई देने के लिए अलर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये पेजर का सबसे सिंपल और बेसिक टाइप है. अल्फान्यूमेरिक पेजर अक्षर और नंबर दोनों दिखा सकते हैं. इससे छोटे टेक्स्ट मैसेज समेत डिटेल्ड मैसेज रिसीव किए जा सकते हैं.

पेजर का इस्तेमाल अक्सर क्विक अलर्ट और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन के लिए किया जाता है, खासकर उन कामों में जहां तुरंत बातचीत की जरूरत है. ये बेहद जरूरी मैसेज के लिए यूजफुल हैं, जो केवल फोन नंबर से परे एक्स्ट्रा जानकारी दे सकते हैं.

यह खबर अपडेट हो रही है..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *