Trending Video: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से तो पूरी दुनिया ही वाकिफ है. कहते हैं कि जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आते हैं तो बड़े बड़े बल्लेबाज केवल खामोशी से बैठे उनकी बल्लेबाजी देखते हैं. चाहे लंबे लंबे छक्के हों या फिर उनका फेवरेट पुल शॉट, इन सभी के दर्शक दीवाने हैं. रोहित के फॉर्म को कई लोग कॉपी करना चाहते हैं जिसके लिए बड़ी प्रैक्टिस करनी होती है. लेकिन हाल ही में एक 6 साल की बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें ये बच्ची हूबहू रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी करती दिखाई दे रही है. जी हां, हाथ में बल्ला थामें कभी पुल शॉट खेल रही है तो कभी स्ट्रेट खड़े खड़े छक्के मार रही है. वीडियो देखकर आपको भी रोहित शर्मा की याद आ जाएगी.
हूबहू रोहित शर्मा की तरह खेलती है ये 6 साल की बच्ची
वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम सोनिया खान बताया जा रहा है और दावा है कि यह पाकिस्तान की रहने वाली है. वीडियो में एक शख्स बच्ची को लगातार बॉल डाले जा रहा है, जिसके बाद बच्ची बड़े ही प्यारे अंदाज में उसे या तो डिफेंस करती दिख रही है या फिर खड़े खड़े ही उसे छक्के में तब्दील कर रही है. इसके अलावा शॉर्ट बॉल पर बिल्कुल रोहित शर्मा के अंदाज में पुल शॉट भी खेलती दिखाई दे रही है. जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो देखकर आप के मुंह से भी यही निकलेगा, गजब का टैलेंट है भाई.
6 yrs old ~ Talented Sonia Khan from Pakistan 🇵🇰 (Plays Pull Shot like Rohit Sharma) 👏🏻 pic.twitter.com/Eu7WSOZh19
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 19, 2025
पाकिस्तान की रहने वाली है सोनिया खान!
वीडियो में दिखाई दे रही ये बच्ची 6 साल की सोनिया खान है जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास भले ही कोई रोहित शर्मा ना हो, लेकिन इस बच्ची में पाकिस्तान की महिला टीम का भविष्य दिखाई दे रहा है. लोग बच्ची की तुलना रोहित शर्मा से कर रहे हैं क्योंकि बच्ची का अंदाज और पुल शॉट रोहित शर्मा के अंदाज से काफी मिलता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है…छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बाबर को हटाकर इसे खिला लो, बोले यूजर्स
वीडियो को @RichKettle07 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बाबर आजम को इस लड़की से रिप्लेस कर दो, ये अच्छा कर रही है. एक और यूजर ने लिखा..टैलेंट जबरदस्त है, बस गलत देश में पैदा हो गई है जहां टैलेंट की कोई कदर नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सामने जो छक्का मारा है वो मैक्सवेल की याद दिला रहा है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर… हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल