अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने कुल 43 देशों के लिए वीजा को लेकर सख्ती कर दी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम है. इस पर पाक एक्सपर्ट और मुस्लिम ऑफ अमेरिका के फाउंडर साजिद तरार ने पाकिस्तानियों को सलाह दी है कि आप पश्चिमी देशों के कल्चर का सम्मान नहीं करते हैं तो आपको यहां आना ही नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप इतने ही मजहबी हैं तो अमेरिका न आएं क्योंकि गर्मियों में यहां औरतें ऐसे कपड़े पहनती हैं कि हर दूसरे चौक पर आपका वुजू टूटेगा.
पाक एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि वीजा को लेकर सख्ती पर अमेरिका का कहना है कि अगर यहां आकर दूसरे मुल्क के बच्चे हमास का समर्थन करेंगे, अमेरिका के झंडे जलाएंगे और कहेंगे कि डेथ टू अमेरिका, तो हम उनके वीजे कैंसिल करेंगे. साजिद तरार ने अमेरिका के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अभी पेट्रोलिंग शुरू करने वाला है तो पाकिस्तानी लौंडे-लपाड़ों के लिए अर्ज ये है कि अगर पाकिस्तान से अफगानियों को निकाला जा सकता है तो अमेरिका से पाकिस्तानियों को भी निकाला जा सकता है और निकाले जाएंगे.
साजिद तरार ने कहा, ‘आजकल ट्रेंड ये है कि हर मुसलमान यूरोप और अमेरिका जैसे देशों की तरफ भाग रहा है. हालांकि, होना ये चाहिए कि अगर आप इतने मजहबी हैं तो आप इंग्लिस्तान को इस्लामिस्तान बनाने के बजाय सऊदी अरब चले जाएं, उमराह करें, जूतें भी साथ फ्री खाएं और 40 साल बाद आपको बगैर ग्रीन कार्ड के वापस भेज दिया जाए तो आपको ज्यादा सूट करता है.’ उन्होंने पाकिस्तानियों को सलाह दी कि प्लीज अमेरिका तसरीफ न लाएं. गर्मियों में यहां खवातीन के कपड़े ऐसे होते हैं कि हर दूसरे चौक पर वुजू टूट जाता है तो यहां न आएं.
उन्होंने कहा, ‘मेरा खुद का ऐसा मानना है कि अगर आप ईसाई देशों के कल्चर से मेल नहीं खाते हैं या उनका सम्मान नहीं करते हैं तो आपको उन मुल्कों में नहीं जाना चाहिए.’
साजिद तरार ने कहा कि जो बंदा अमेरिकी कल्चर और आइडियोलॉजी के साथ अलाइंड नहीं है, उसको यहां आने की क्या जरूरत है. उन्हें यहां नहीं आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को ऐसा लगता है कि दूसरे मुल्कों से आने वाले लोगों की संख्या कम होने से अमेरिका की तरक्की रुक जाएगी तो ये अर्ज करना चाहूंगा कि अमेरिका की तरक्की के लिए जो लोग जरूरी हैं वो जहाजों से आ रहे हैं, बॉर्डर क्रॉस करके नहीं. इलीगल तरीके से जो बॉर्डर क्रॉस करके आते हैं वो क्रिमिनल होते हैं.
उन्होंने ग्रीन कार्ड कैंसिल किए जाने पर भी बात की और कहा कि ऐसी खबर है कि ग्रीन कार्ड भी कैंसिल कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह एक लॉ का स्टूडेंट हैं और ग्रीन कार्ड तो कुछ भी नहीं, अगर कोई उनकी तरह नैचुरलाइज सिटीजन है और आपराधिक घटनाओं में शामिल पाया जाता है तो भी उसकी सिटिजनशिप खत्म कर दी जाती है. पहले जेल भेजा जाएगा, सजा पूरी करेंगे और फिर डिपोर्ट किया जाएगा.
अमेरिका ने जिन 43 देशों के लिए वीजा बैन की बात की है, उनके लिए तीन कैटेगरी हैं. रेड, ऑरेंज और येलो. पाकिस्तान ऑरेंज कैटेगरी में है. इस कैटेगरी के देशों के नागरिकों के लिए वीजा को लेकर काफी सख्ती की गई है. अमीर कारोबारियों को ही वीजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
‘भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान में कौन एक के बाद एक मार रहा है?, 16 लोगों का जिक्र कर PAK एक्सपर्ट का भारत पर बड़ा आरोप