PAN Card Aadhaar Card Link: पैन कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स और बैंकिंग से जुड़े आपका कई काम रुक जाते हैं. इन कामों को पूरा करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है. पैन कार्ड को लेकर भारत सरकार की ओर से कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी है. नहीं तो मुश्किल हो सकती है.
बता दें भारत में अब सभी पैन कार्ड धारकों के लिए अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन भी लोगों के पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं. उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं अगर पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं करवाया तो क्या परेशानियां हो सकती हैं.
पैन कार्ड हो सकता है इनएक्टिव
भारत सरकार की ओर से पैन-आधार लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन भी लोगों ने अब तक पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है. उन लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. अगर आपने पैन को अपने आधार से लिंक नहीं करवाया. तो फिर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है. यानी आप किसी भी काम के लिए से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. और किसी भी तरह का वित्तीय लेन देन नहीं कर पाएंगे. जब तक आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा लेते तब तक आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: टिकट लिया था लेकिन ट्रेन छूट गई तो कैसे कर सकते हैं यात्रा? जान लीजिए रेलवे का यह नियम
आईटीआर नहीं कर पाएंगे फाइल
पैन कार्ड का इस्तेमाल बहुत से कामों में होता है. और खास तौर पर बैंकिंग और इनकम टैक्स संबंधी कामों में तो इसके बिना कोई काम हो ही नहीं सकता. अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव यानी निष्क्रिय हो जाता है. तो फिर आप इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे. समय पर आईटीआर फाइल नहीं किया तो फिर इस वजह से आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है और आपको कानूनी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपीएस में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के अलावा सरकार का कितना होगा हिस्सा, ये रहा जवाब
कटेगा ज्यादा टीडीएस
अगर आपका पैन आपके आधार से लिंक नहीं है. तो फिर टीडीएस की दर बढ़कर 20 प्रतिशत तक हो सकती है. जिससे आपको ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है. इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय रहते ही अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों की 300 यूनिट बिजली होने लगी है माफ? जानें क्या है इस वादे की अपडेट