Live now

Last Updated:

Parliament Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही डीएमके ने हिन्‍दी भाषा को तमिल पर तरजीह दिए जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा और राज्‍यसभा में जमकर हंगामा क…और पढ़ें

प्रश्‍नकाल में मंत्री बोले- ऑफिस बुलाकर जवाब देता हूं, ओम बिरला ने टोका- ऐसा..

Parliament Budget Session Live Updates

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज महाराष्‍ट्र के जालन से कांग्रेस सांसद कल्‍याण वैजिनाथ राव ने लोकसभा में पूछा कि विकलंगों को इंदिरा गांधी जी के नाम पर जो पेंशन दी जाती है. जिन लोगों का नाम डॉक्‍यूमेंट की कमी के कारण लाभार्थी लिस्‍ट से हटा दिया गया, उनकी संख्‍या कितनी है. इसपर ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री कमलेश पासवान जवाब देने के लिए उठे लेकिन सही संख्‍या नहीं बताई. इसपर कांग्रेस नेता ने फिर उठकर उन्‍हें टोका. फिर मंत्री जी ने कहा कि मैं इनको अपने ऑफिस बुलाता हूं और संख्‍या के बारे में बताता हूं. ऑफिस में आएं और साथ में चाय पीएं. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा कि ऑफिस में क्‍यों. आपसे जब सवाल पूछा है तो आप उसका जवाब दो. ये ऑफिस में जवाब देने का सिस्‍टम नहीं है. यहां का जवाब यहीं दिया करो. ऑफिस में बुलाने की बात अलग से किया करो.

बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज लोकसभा और राज्‍यसभा में काफी हंगामा हुआ. एक दिन पहले भी हिन्‍दी को तीसरी भाषा के रूप में जगह देने सहित वोटर लिस्‍ट विवाद पर संसद में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया था. सत्‍ता पक्ष की तरफ से भी इसपर विपक्ष के एक-एक हमले का जवाब दिया गया. डीएमके नेता कन्‍नीमोझी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान के बीच तीखी नोकझौंक देखने को मिली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठाया और इस पर सदन में चर्चा की मांग की.

सदन में जीरो-आवर्स के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूचियों को लेकर सवाल उठे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि मतदाता सूची सरकार नहीं बनाती, लेकिन पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरा विपक्ष यह मांग कर रहा है कि मतदाता सूची पर चर्चा हो जाए.

Parliament Budget Session Live Updates: इमिग्रेशन बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस ने किया विरोध

संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: लोकसभा में केंद्र सरकार ने इमिग्रेशन बिल को पेश कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसका विरोध किया गया है. कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी खड़े हुए और उन्‍होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं.

Parliament Budget Session Live Updates: प्रश्‍नकाल में मंत्री जी बोले- ऑफिस बुलाकर जवाब देता हूं, ओम बिरला ने तुरंत टोका- ऐसा नहीं चलेगा

संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: महाराष्‍ट्र के जालन से कांग्रेस सांसद कल्‍याण वैजिनाथ राव ने प्रश्‍न काल में पूछा कि विकलंगों को इंदिरा गांधी जी के नाम पर जो पेंशन दी जाती है. जिन लोगों का नाम डॉक्‍यूमेंट की कमी के कारण लाभार्थी लिस्‍ट से हटा दिया गया, उनकी संख्‍या कितनी है. इसपर ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री कमलेश पासवान जवाब देने के लिए उठे लेकिन सही संख्‍या नहीं बताई. इसपर कांग्रेस नेता ने फिर उठकर उन्‍हें टोका. फिर मंत्री जी ने कहा कि मैं इनको अपने ऑफिस बुलाता हूं और संख्‍या के बारे में बताता हूं. ऑफिस में आएं और साथ में चाय पीएं. लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा कि ऑफिस में क्‍यों. आपसे जब सवाल पूछा है तो आप उसका जवाब दो. ये ऑफिस में जवाब देने का सिस्‍टम नहीं है. यहां का जवाब यहीं दिया करो. ऑफिस में बुलाने की बात अलग से किया करो.

Parliament Budget Session Live Updates: प्रियंका चतुर्वेदी का आरएसएस पर हमला, बोलीं- ये मुद्दों से ध्‍यान भटकाएंगे

संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के बाहर दत्तात्रेय होसबोले पर कहा कि इतिहास बदलने की बात वह संगठन आरएसएस कर रहा है जिसने कभी इतिहास बनाने में हिस्सा ही नहीं लिया. जिसका कोई योगदान नहीं इतिहास में, भारत के यह इस तरह की बातें करेंगे, मुद्दों से ध्यान भटकाएंगे, मुद्दों की बात कभी नहीं करेंगे. मनोज मुंतजिर पर उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता आजकल कौन क्या-क्या बोल रहा है. हजार साल पहले का इतिहास कुरेद रहे लेकिन आने वाले हजार साल में देश का क्या होगा, इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा।

Parliament Budget Session Live Updates: संसद में तमिल भाषा पर जमकर हंगामा, DMK हिन्‍दी को तरजीह दिए जाने से नाराज

संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: संसद के दोनों हाउस यानी लोकसभा और राज्‍यसभा में आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई. दिन की शुरुआत होते ही डीएमके के सांसदनों ने सोमवार की तर्ज पर आज भी हंगामा शुरू कर दिया. सांसद तमिल भाषा पर हिन्‍दी को तरजीह दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, केंद्र की हिन्‍दी को तीसरी भाषा के रूप में जगह देने की योजना है.

Parliament Budget Session Live Updates: लोकसभा-राज्‍यसभा में आज भी हंगामे के आसार, 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही

संसद लाइव अपडेट्स: लोकसभा और राज्‍यसभा में आज भी जबर्दस्‍त हंगामे के आसार हैं. सुबह 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होगी. विपक्ष लगातार EPIC को लेकर चर्चा पर अड़ा है। उधर, तमिलनाडु के सांसद तीसरी भाषा के तौर पर हिन्‍दी को शामिल किए जाने की सरकारी की आगामी नीति पर हंगामा कर रहे हैं.

homenation

प्रश्‍नकाल में मंत्री बोले- ऑफिस बुलाकर जवाब देता हूं, ओम बिरला ने टोका- ऐसा..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *