Parvesh Verma On Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पेन को लेकर मीडिया से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह देखा तो ड्रॉअर में रेनोल्ड का पेन, जो अरविंद केजरीवाल रखते थे, वो शायद रह गया था. मैंने अध्यक्ष जी को दे दिया है कि उनतक पहुंचा दीजिए.
 
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए आगे कहा, ”शीशमहल बनाने वाले लोग इतना सस्ता पेन यही पर छोड़कर ही जाएंगे, अपने साथ तो लेकर नहीं जाएंगे.” इसके साथ ही उन्होंने यमुना को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया.

यमुना को लेकर क्या बोले प्रवेश वर्मा?

जब उनसे पूछा गया कि क्या यमुना प्लान जल्द लागू होने जा रहा है क्योंकि दिल्ली में ये प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर है? इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, ”अभी मुझसे आप हर रोज एक ही बात पूछोगे तो मैं आपको ये वादा कर सकता हूं कि हमारी जितनी मीटिंग चल रही है, हमारी दिल्ली सरकार भी और भारत सरकार भी इस काम को लेकर सीरियस है तो मानकर चलिए हम आपको 3 से साढ़े तीन साल में वहां (यमुना नदी के किनारे) पर जॉगिंग भी कराएंगे और बोटिंग भी कराएंगे.

CAG की रिपोर्ट को लेकर प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?

स्वास्थ्य विभाग पर CAG की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. प्रवेश वर्मा ने कहा, ”पहले शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर CAG की रिपोर्ट आई. हेल्थ के ऊपर पार्ट-2 भी आने वाला है. इसके बाद में 12 रिपोर्ट और आने वाली है. हम भी सरकार में आने के बाद इनके सारे घोटाले देख रहे हैं. पहले हम इनके सारे घोटाले विपक्ष में बैठकर देखते थे. सरकार में आने के बाद देख रहे हैं तो और भी कई सारी कमियां दिखाई दे रही हैं.’ 

सारे घोटालों की जांच कराई जाएगी-प्रवेश वर्मा
 
उन्होंने ये भी कहा कि सारे घोटालों की जांच कराई जाएगी. जितने सारे प्रोजेक्ट में कॉस्ट इनकी डबल-ट्रिपल हो गई, उनकी भी जांच कराई जाएगी. प्रवेश वर्मा ने कहा, ”हमारा मकसद ये नहीं है कि हम इनके पीछे पड़ जाएं. हमारा मेन विषय दिल्ली का विकास रहेगा, उसके ऊपर हमारा काम रहेगा. अगर दिल्ली का पैसा किसी ने खाया है, लूटा है, भ्रष्टाचार किया है तो उसको भी सजा मिलेगी.”

ये भी पढ़ें: 2020 दिल्ली दंगा मामले में कपिल मिश्रा को लेकर पुलिस का बड़ा दावा, कोर्ट में साफ की तस्वीर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *