Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के फूड वीडियो देखे होंगे. पिछले कुछ सालों में भारत में फूड ब्लॉगिंग का चलन काफी बढ़ा है. जहां कोई चाय बेचकर बिग बॉस जा रहा है तो कोई वड़ा पाव बेचकर फेम पा रहा है. ऐसे में बंगाल से एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स स्ट्रीट फूड वाले के पास जाता है जो मिर्च से एक अजीब सी डिश बना रहा है. इस डिश को खाने के बाद आपके कान,नाक और मुंह से धुआं निकलने लगेगा. इस डिश को बंगाल में चिली चाट के नाम से जाना जाता है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है,जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
शख्स ने बनाई मिर्च चाट
दरअसल, वायरल वीडियो देखने के बाद आपके मुंह में तीखेपन का पानी आ जाएगा और आप अपने कानों से धुआं निकलता महसूस करेंगे. वीडियो में एक शख्स कैमरा लेकर वेंडर के पास पहुंचता है जहां वेंडर अपने हाथ में मुठ्ठी भरकर मिर्च उठाता है और उसे एक बाल्टी में डाल देता है. जिसके बाद वो बाल्टी में धनिया और बाकी मसाले डालकर उसे जोर-जोर से कूटने लगता है. मिर्च को कूटने के बाद वह उसे एक दोने में डालकर शख्स को परोस देता है. बगैर किसी मसाले और एडेड फूड के खाली मिर्च को देख फूड व्लॉगर का भी दिमाग घूम जाता है.
खाने के नाम पर देश में फैल रही फूहड़ता!
गौरतलब है कि देश में अजीब खानों का एक दौर सा चल रहा है. फिर चाहे वो दूध कोला हो, मिर्च चाट हो या फिर आइसक्रीम पकौड़ा हो. स्ट्रीट वेंडर ने खाने के प्रचार के नाम पर फूहड़ता मचाई हुई है. पानी वाले ऑमलेट से लेकर पारले जी बिरयानी भी फूड लवर्स के दिलों पर खंजर चला चुकी है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स भी बराबर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स का चकरा गया सिर
वीडियो को kamalesh_sarkar98 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं करीब 55 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे खाना तो संभव ही नहीं है. एक और यूजर ने लिखा….मिर्च चाट में भी चिली सॉस मिला दिया, इन लोगों ने हद कर दी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे तो देखकर ही जलन होने लगी, जो खाएगा उसका क्या हाल होगा. तो वहीं कई यूजर्स ने कहा कि तुम नशे में तो नहीं हो.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो