Viral News: लोग किसी जरूरतमंद को 10 रुपये का नोट देने से पहले हजार बार सोचते हैं. ऐसे में गुजरात का एक शख्स ऐसा भी है जो बुजुर्ग और असहाय लोगों की मदद के लिए अपना करोड़ों का बंगला भी बेच देता है. जी हां, जूनागढ़ के एक शख्स ने उन बुजुर्गों की सेवा के लिए, जिन्हें लोग घरों से बाहर निकाल देते हैं या लावारिस होते हैं अपना करोड़ों का बंगला बेच दिया. ये कहानी है जूनागढ़ के पीयूष मनसुखभाई आड़तिया की. जिन्होंने जूनागढ़ के झांझरड़ा रोड पर अपना एक करोड़ का बंगला बेच दिया. जिसे उन्होंने अपने आराम के लिए खरीदा था.

एक करोड़ का बंगला बेच पीयूष मनसुखभाई आड़तिया ने शुरू किया वृद्धाश्रम

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के अनुसार पीयूष मनसुखभाई आड़तिया का कहना है कि मैंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरों पर दर्द देखा है. क्योंकि उन्हें वो सुख वृद्धाश्रम में नहीं मिल पाता जिसके वो हकदार हैं. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं एक ऐसा आश्रम बनाऊंगा जिसमें रहकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे. मैंने जूनागड़ के झांझरड़ा पर एक बंगला खरीदा था जिससे मुझे वर्क प्लेस पर आने जाने में परेशानी न हो. लेकिन मैंने सोचा कि आश्रम तो बनना ही चाहिए. इसलिए मैंने अपना बंगला बेचा और बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम शुरू कर दिया. पीयूष मनसुखभाई आड़तिया ने जूनागढ़ में मान ओल्ड एज होम की स्थापना की है जिसमें कई सारे बुजुर्ग एक दम खुश और बढ़िया जीवन जी रहे हैं.

प्रवेश से पहले बुजुर्गों के पैर धोकर करते हैं आरती

पीयूष मनसुखभाई आड़तिया जब भी आश्रम में जाते हैं तो पहले वो बुजुर्गों के पैर धोते हैं, उनका चरणामृत लेते हैं और उनकी आरती भी उतारते हैं, उसके बाद ही पीयूष मनसुखभाई आड़तिया आश्रम के अंदर प्रवेश लेते हैं.  36 साल के पीयूष मनसुखभाई आड़तिया शिक्षा के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और अब इसी आश्रम के ऊपर अनाथालय खोलने की योजना को अंजाम दे रहे हैं जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे

यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा…आप जैसे आदमी को इंसान नहीं फरिश्ता कहते हैं. एक और यूजर ने लिखा…इस तरह की जिम्मेदारी संभालना कोई बच्चों का खेल नहीं है, आपका दिल वाकई बड़ा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आप के साथ लाखों लोगों और बुजुर्गों की दुआएं हैं, और क्या चाहिए जिंदगी से.

यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *