PM Ayushman Yojana In Delhi: दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है शालीमार बाग से विधानसभा चुनाव जीतने वाली 50 साल की रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया है. कल यानी 20 फरवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली में दिल्ली वासियों के लिए कई योजनाएं शुरू कर दी जाएंगी.

जो अब तक लागू नहीं हुई थी. दिल्ली वासियों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता था. भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी दिल्ली वासियों को पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का फ्री इलाज कराने का मौका मिलेगा. चलिए आपको बताते इससे पहले दिल्ली वासियों को किस तरह मिलता था स्वास्थ्य लाभ. 

इन योजनाओं के तहत मिलता था लाभ

दिल्ली में भले ही केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं थी. लेकिन ऐसा नहीं है कि दिल्ली वासियों को स्वास्थ्य अब नहीं मिल पाता था. बता दें दिल्ली में आयुष्मान योजना की जगह राज्य सरकार की ओर से दिल्ली आरोग्य कोष के तहत जरूरतमंद लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाती थी. इस योजना के तहत दिल्ली में सभी सरकारी और सभी प्राइवेट अस्पतालों में लोग अपना इलाज करवा सकते थे.

 

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, ये है आवेदन करने का तरीका

30 दिन से ज्यादा दिन की वेटिंग होने पर सरकार की ओर से फ्री सर्जरी स्कीम के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त सर्जरी का मौका मिलता था.  यह स्कीम स्टेट स्पॉन्सर्ड थी. इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से मोहल्ला क्लीनिक चलाया जा रहे थे. जहां पर बिल्कुल फ्री इलाज दिया जाता था. जिसमें दवाइयां फ्री दी जाती थीं और टेस्ट भी फ्री में किए जाते थे. 

यह भी पढ़ें: कितना बैलेंस रखने पर फास्टैग हो जाएगा ब्लैकलिस्ट? जान लीजिए ये वाला नया नियम

अब मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होते ही दिल्ली वासियों को डबल फायदा होगा. डबल फायदा इस तरह क्योंकि देश के बाकी राज्यों में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज मिल रहा है. तो वहीं दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख तक का फ्री इलाज का मौका मिलेगा. क्योंकि भाजपा ने चुनाव जीतने से पहले अपने संकल्प पत्र में इस बात का ऐलान किया था कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद भाजपा की ओर से दिल्ली वासियों को डबल फायदा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक साल में ज्यादा से ज्यादा इतने गैस सिलेंडर ले सकते हैं आप, इसके बाद क्या है तरीका?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *