PM Kisan Samman Nidhi: देश में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. किसानों की आबादी देश की 50 फ़ीसदी है.  किसानों के लिए सरकार कई तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है. भारत में बहुत से किसान ऐसे हैं. जो किसानी करके ज्यादा आय अर्जित नहीं कर पाते. सरकार इस तरह के किसानों को सरकार आर्थिक सहायता देती है. इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है.

जिसके तहत सरकार हर साल 2000 रुपये की तीन किस्तें जारी करती है. जिसकी अब तक 18 किस्तें भेज दी जा चुकी है. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. जो कि आज यानी 24 फरवरी को भेज दी जाएगी. देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा. आपके खाते में इस किस्त के पैसे आए या नहीं. किस तरह चेक कर सकते हैं आप. चलिए आपको बताते हैं.

इस तरह चेक करें अपना स्टेटस

आज यानी 24 फरवरी को देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त का लाभ मिल जाएगा. किस्त जारी होने के बाद आप खुद ही अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं. कि आपके खाते में किस्त भेजी गई है या फिर नहीं. इसका पता करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

 

यह भी पढ़ें: इस तारीख से मिल सकते हैं दिल्ली की महिलाओं के 2500 रुपये, पीएम मोदी ने दी थी जानकारी

इसके बाद आपको “Farmers Corner” के सेक्शन में से “Know Your Status” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने आपके खाते से जुड़ी पूरी जानकारी आ जाएगी.  

यह भी पढ़ें: किन बच्चों का फ्लाइट में नहीं लगता टिकट, जान लें नियम नहीं तो होगा नुकसान

इन किसानों की अटक सकती है किस्त

आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे हैं. किसानों को सरकार की ओर से पहले ही इस बात की सूचना दे दी गई थी कि सभी किसानों को योजना में लाभ जारी रखने के लिए ई केवाईसी करवाने की जरूरत होगी. लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं. जिन्होंने अब तक ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. जिन किसानों की ई केवाईसी कंप्लीट नहीं हुई है. उन किसानों की 19वीं किस्त अटक सकती है. 

यह भी पढ़ें: बेटियों के भविष्य की चिंता दूर करेगी ये स्कीम, इतने सालों तक बिना निवेश के मिलेगा ब्याज

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *