PSL में रोहित शर्मा की आवाज का इस्तेमाल, मुल्तान सुल्तान्स के वीडियो से मचा बवाल

PSL में रोहित शर्मा की आवाज का इस्तेमाल किया गया. (Photo: PTI)

IPL 2025 के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PSL का आयोजन करने वाला है. जहां 22 मार्च से 25 मई तक आईपीएल खेला जाएगा, वहीं 11 अप्रैल से 18 मई के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन होगा. इसका मतलब है कि दोनों लीग के बीच टकराव होना तय है. लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग एक विवाद में घिर गई है, और इसकी वजह है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आवाज. दरअसल, PSL की टीम मुल्तान सुल्तान्स ने टूर्नामेंट के लिए एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आवाज का इस्तेमाल किया गया है. इस प्रोमो को लेकर भारतीय फैंस भड़क गए हैं. वीडियो के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

क्या रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया गया?

मुल्तान सुल्तान्स की फ्रेंचाइजी इस वीडियो के जरिए PSL 2025 की ट्रॉफी को दिखाना चाह रही थी. इसमें टीम का एक मस्कट रोहित शर्मा की नकल करता हुआ दिखाई दिया. भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने अंदाज में कहा था, “हमसे पूछो, इसको जीतने के लिए क्या लगता है.” मुल्तान सुल्तान्स का मस्कट भी PSL की ट्रॉफी को दिखाते हुए इसी लाइन को दोहराते हुए दिखाई दिया.

फैंस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतीय फैंस इस वीडियो को देखकर भड़क गए हैं. उनका कहना है कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स ने रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया है. फैंस ने जमकर आलोचना की और मांग की कि इस मामले में BCCI दखल दे.

कई लोगों ने सवाल उठाया कि PSL की कोई फ्रेंचाइजी अपने टूर्नामेंट के प्रचार के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी के शब्दों का उपयोग क्यों कर रही है. वहीं, कुछ फैंस ने यह भी याद दिलाया कि पहले मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग की पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आलोचना की थी और अब खुद ही यही काम कर रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *