शिवसेना नेता की हत्या में तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मोगा जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय उर्फ मंगा (52) की बृहस्पतिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा इस हमले में 12 वर्षीय एक बच्चा भी गोली लगने से घायल हो गया था। आरोपियों की पहचान मोगा निवासी अरुण उर्फ संघा, अरुण उर्फ दीपू और राजवीर के रूप में हुई। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में मंगत राय की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने बताया कि मोगा और मुक्तसर पुलिस की टीमों ने आरोपियों को मलोट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम को देखकर आरोपियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अरुण उर्फ संघा और अरुण उर्फ दीपू के पैर में गोली लग गई।
दो पिस्तौल बरामद
पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मंगत राय गुरुवार रात किराने का सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे, तभी रात करीब 10 बजे तीन अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पहली गोली शिवसेना नेता को नहीं लगी, लेकिन 12 वर्षीय बच्चे को लग गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद शिवसेना नेता अपने दोपहिया वाहन से भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया और दोबारा गोली चलाई, इस बार गोली राय को लग गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगत राय को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है। हालांकि, राय के परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
बब्बर खालसा के तीन गुर्गे बिहार से अरेस्ट
उधर, पंजाब पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक ‘नार्को-टेरर मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस का दावा है कि नेपाल भागने की कोशिश कर रहे इसके तीन प्रमुख गुर्गों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान करणदीप यादव (21), मुकेश कुमार (29) और साजन सिंह (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी अमृतसर के खंडवाला छेहरटा के निवासी हैं।
तीन मोबाइल फोन और नेपाली मुद्रा जब्तपंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि उनके पास से तीन मोबाइल फोन और नेपाली मुद्रा जब्त की गई। यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित बीकेआई के मुख्य साजिशकर्ता हरविंदर रिंदा के निर्देश पर काम कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग अमृतसर के खंडवाला और छेहरटा इलाकों के रहने वाले हैं और उन्हें बिहार के मधेपुर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब वापस लाया जा रहा है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया और आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया।