दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और उनकी शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला पहले से क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल(caw cell) में चल रहा था. मामला मीडिएशन सेंटर भी गया था. लेकिन इसके बाद मामला जब थाने आया तो केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: राजा भैया की पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन जब्त, नीम करोली बाबा के कैंची धाम के पास है यह प्रॉपर्टी

आपको बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है. बीते दिनों भानवी ने तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने पति (राजा भैया) पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने के साथ ही एक महिला पत्रकार से अफेयर का भी आरोप लगाया था.

भानवी ने तलाक लेने से भी किया इनकार

‘आजतक’ से बात करते हुए भानवी सिंह ने कहा कि पति ने एक महिला पत्रकार से अफेयर की वजह से उन्हें घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं वापस ससुराल भी नहीं लौटने दिया. हालांकि, बाद में भानवी ने यह भी कहा- “वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं तलाक नहीं देना चाहती. मैं कभी तलाक नहीं दूंगी. अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं.”

भानवी सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने (राजा भैया) तलाक का मामला दायर किया है. मैं क्यों अपना घर छोड़ूं. वहां कोई और आकर रहने लगे, इसलिए मैं तलाक क्यों दूं. तलाक नहीं दूंगी. बता दें कि राजा भैया से तलाक के इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. फिलहाल, भानवी द्वारा तलाक न देने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई इसे रिश्ता बचाने की आखिरी कवायद बता रहा है तो कोई विवाद सुलझाने की कोशिश. लेकिन सच तो भानवी सिंह ही बता सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: अपनी मां से मारपीट करने में आपका हाथ नहीं कांपा? राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के आरोपों पर MLC अक्षय प्रताप का पलटवार

पत्नी ने राजा भैया पर क्या-क्या आरोप लगाए? 

पत्नी भानवी ने राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भानवी ने दावा किया है कि उन्हें टॉर्चर किया जाता है. वो विरोध करती हैं तो राजा भैया हिंसा पर उतारू हो जाते हैं. 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट की अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. 

भानवी का यह भी दावा है कि राजा भैया के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं. विरोध करने एक बार उन्होंने फायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी. वो (राजा भैया) बच्चों की भी उपेक्षा कर रहे हैं. नतीजतन बच्चों का पूरा खर्च वही उठा रही हैं. वहीं, राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं. उनकी अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा है.

1995 में हुई थी राजा-रानी की शादी 

बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त राजा भैया ने जो एफिडेविट दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 13.64 करोड़ और पत्नी भानवी सिंह के पास 6.08 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. बाकी संपत्ति उनके चारों बच्चों नाम पर है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *