Rajasthan Assembly: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर राजस्थान विधानसभा में आज की गई टिप्पणी पर सियासी घमासान छिड़ चुका है. मामले को लेकर आज दोपहर से ही विधानसभा में विपक्ष का धरना जारी है और धरना कब तक जारी रहेगा यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है. मामले को लेकर सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है. विधानसभा में बिस्तर, गद्दे और खाना पहुंच गया है. विधानसभा में रात में कांग्रेस के विधायक धरना देंगे.
नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायकों के विधानसभा में धरने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली का कहना है कि गतिरोध सरकार की तरफ़ से बना हुआ है. हमारी मांग है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए और मंत्री माफ़ी मांग ले, लेकिन केवल कुछ विधायकों के डायस की तरफ़ जाने को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई जो सही नहीं है, सरकार के मंत्री से गतिरोध दूर करने को लेकर सक्रात्मख बातचीत हुई है अब देखे वो क्या जवाब लाते है.
भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के अपमान एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कल 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) February 21, 2025
कल भी विरोध जारी रहेगा
वही राजस्थान कांग्रेस का मामले में कहना है कि भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कल 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.
डोटासरा सहित छह विधायक निलंबित
राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.
सदन में कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव के पारित होने की घोषणा की. इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई.मुख्य सचेतक गर्ग ने विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा.
(मनीष शर्मा)
ये भी पढ़ें-‘स्तरहीन सोच…’, इंदिरा गांधी पर मंत्री के बयान से राजस्थान में सियासी भूचाल, बीजेपी पर भड़के अशोक गहलोत