Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करेगी. जी हां, रियान पराग इस मैच में राजस्थान के कप्तान हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं.

टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट सूखा लग रहा है, इसलिए हम बाद में बैटिंग करना चाहते हैं. कप्तानी के बारे में पराग ने कहा कि यह बहुत मायने रखता है. 17 साल की उम्र में यहीं से शुरुआत की. बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने का मौका है. मैं बहुत उत्साहित हूं. 

उन्होंने आगे कहा कि संजू सैमसन इम्पैक्ट नियम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने अपने कई कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिससे बल्लेबाजी क्रम में मदद मिलती है. अन्य तीन विदेशी खिलाड़ी थीक्षणा, जोफ्रा आर्चर और फजलहक फारूकी होंगे. अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है, हमने बहुत अभ्यास किया है.

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. ग्रुप का कोर वही है, कोचिंग स्टाफ वही है. पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी मायने नहीं रखती. बहुत गर्मी है, इसलिए दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. पिछले सीजन की फॉर्म को बरकरार रखना अच्छा रहेगा. हम हमेशा अपने खेल को स्वतंत्रता के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा और हेडी (ट्रेविस हेड) पिछले साल की तरह ही खेलेंगे, और नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन भी हैं, ईशान किशन और अभिनव मनोहर अपना डेब्यू करेंगे.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी.

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *