Ramadan mubarak wishes in hindi
पवित्र रमजान का शुभ आगमन

रमजान का महीना जब आता है, तो वो अपने साथ रहमत, बरकत और खुदा की खास नेमतें लेकर आता है। 2 मार्च से इस साल रमजान का आगाज़ हो चुका है और हर रोजेदार इस पाक महीने में इबादत, रोज़ा, तौबा और नेकियों में मग्न है। रमजान सिर्फ भूख और प्यास को सहन करने का नाम नहीं है, बल्कि यह अपने दिल और नीयत को पाक करने का समय है। यह महीना आत्म-संयम, दूसरों की मदद, खुदा से नजदीकी और अपने गुनाहों की माफी मांगने का सुनहरा मौका होता है।

रमजान में एक-दूसरे को भेजें मुबारकबाद

रमजान के पाक महीने में जब हर दिल खुदा के नूर से रौशन होता है, तो ऐसे में अपने करीबियों को मुबारकबाद भेजना एक प्यारा सा अमल बन जाता है। आप अपने दोस्तों, परिवार और चाहने वालों को रमजान की शुभकामनाएं भेजकर इस महीने की खुशी को और भी बढ़ा सकते हैं। नीचे हम लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले रमजान मुबारक संदेश, जिन्हें आप सोशल मीडिया, WhatsApp या SMS के जरिए अपने अपनों तक पहुंचा सकते हैं।

Ramadan Mubarak Wishes in Hindi: दिल से भेजें ये रमजान की मुबारकबाद

  1. “रमजान आया है, रहमतों की बहार लाया है, हर रोज़ा और हर दुआ में अल्लाह का नूर समाया है। रमजान मुबारक!”

  2. “रमजान सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, ये तो आत्मसंयम और नेकियों का महीना है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करता है।”

  3. “जो रमजान में रोजा रखें और अल्लाह की इबादत करे, उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। इस पाक महीने में अल्लाह की रहमत आप पर बनी रहे!”

  4. “रमजान के रोजों में खुदा से अपना रिश्ता और मजबूत करो, क्योंकि यही वो महीना है जब दुआएँ सीधे अल्लाह तक पहुंचती हैं।”

  5. “रमजान सब्र का इम्तिहान है, ये हमें धैर्य, संयम और दूसरों के प्रति प्रेम का सबक सिखाता है। इस पाक महीने में अल्लाह से रहमत मांगें।”

  6. “रमजान का महीना हर दिल में नेकी और रहमतों की रौशनी जलाने आता है। इस पाक मौके पर सभी को सच्चाई और मोहब्बत की राह पर चलने की दुआ देते हैं। रमजान मुबारक!”

  7. “रमजान वो महीना है जब अल्लाह के दरबार में हर दुआ कुबूल होती है, बस सच्चे दिल से मांगने की देरी है।”

  8. “रमजान सिर्फ एक इबादत नहीं, बल्कि खुद को बेहतर इंसान बनाने का महीना है। नेक काम करें, इबादत करें और अल्लाह की रहमतों के हकदार बनें।”

  9. “इबादत का सही मतलब रमजान में समझ आता है, जब दिल से तौबा करते हैं और अल्लाह की रहमत को अपने अंदर महसूस करते हैं। रमजान मुबारक!”

  10. “रमजान की रौनकें, खुदा का नूर और रोज़ेदारों का सब्र, सब कुछ हमें ये सिखाता है कि सच्चा इंसान वही है जो नेकी के रास्ते पर चलता है।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *