Last Updated:

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से बेंगलुरु लौटते समय DRI ने 14 गोल्ड बार के साथ पकड़ा, जिनकी कीमत साढ़े बारह करोड़ रुपये है. रान्या के घर से 2.6 करोड़ की ज्वेलरी और 2.67 लाख कैश भी मिला.

DFMD से निकलिए! सुनते ही पीला पड़ा रान्या का चेहरा, गोल्डन रानी की बदनाम कहानी

कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लगभग ₹12.5 करोड़ कीमत के सोने के साथ पकड़ी गई थीं.

हाइलाइट्स

  • रान्या राव 3 मार्च को दुबई से 14 गोल्ड बार के साथ पकड़ी गईं.
  • DRI ने शक होने पर रान्या को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका था.
  • रान्या के घर से 2.6 करोड़ की ज्वेलरी और 2.67 लाख कैश मिला.

तारीख: 3 मार्च 2025

फ्लाइट नंबर: EK 566

जगह: केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु

दुबई से बेंगलुरु पहुंची एमिरेट्स की फ्लाइट के एयरपोर्ट लैंड करते ही सभी यात्रा लगेज बेल्ट से सामान लेकर ग्रीनचैनल की तरफ़ बढ़ रहे थे, लेकिन इन सभी यात्रियों में 33 साल की एक कन्नड़ एक्ट्रेस भी मौजूद थी. जिसके साथ पुलिस का प्रोटोकॉल होने के बावजूद चेहरे पर तनाव और कदमों में तेजी साफ़ नजर आ रही थी.

तभी एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद DRI की टीम की नजर इस कन्नड़ एक्ट्रेस पर पड़ी. जैसे ही DRI की टीम ने कन्नड़ एक्ट्रेस को रुकने का इशारा किया तभी उसके साथ बतौर प्रोटोकॉल चल रहे जवान ने आगे आकर बताया कि एक DGP रैंक के अधिकारी की बेटी हैं और कन्नड़ फिल्मों को मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव हैं.

DRI ने रान्या राव को डीएफएमडी से गुजरने को बोला. ये सुनते ही रान्या राव के चेहरे पर घबराहट साफ़ दिख रही थी. ख़ुद को घिरता देख रान्या राव जैसे ही मशीन से गुजरी वहां मौजूद तमाम अधिकारी हैरान रह गए. रान्या राव ने अपनी बेल्ट और जैकेट में क़रीब 14 गोल्ड बार छिपाए हुए थे जिनकी कुल क़ीमत करीब साढ़े बारह करोड़ रुपये है. रान्या राव को तुरंत आगे की पूछताछ के लिए DRI हेड क्वार्टर ले जाया गया.

10-15 थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया… रान्या राव ने फोड़ा ‘लेटर बम’, छुट्टी पर भेजे गए DGP रामचंद्र राव

रान्या राव पर कैसे कसा शिकंजा?

दरअसल, पिछले 15 दिन में चार बार दुबई गई थी. सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद देखा गया कि हर बार बाहर निकलने के लिए एक ही तरह का प्रोटोकॉल फॉलो किया गया. लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि चारों बार रान्या राव ने एक ही तरह ही ख़ास जैकेट और बेल्ट पहनी हुई थी जोकि इत्तेफाक नहीं था. बस यहीं से DRI को रान्या पर शक हुआ और जैसे ही रान्या की जांच की गई, सच यकीन में बदल गया. रान्या राव के लावेल रोड स्थित घर पर रेड के दौरान DRI को करीब 2.6 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और 2.67 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है.

homenation

DFMD से निकलिए! सुनते ही पीला पड़ा रान्या का चेहरा, गोल्डन रानी की बदनाम कहानी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *