Three Big Reasons for Kolkata Knight Riders’s Defeat: आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नारायण के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की थी. लेकिन केकेआर के फिनिशर इस शुरुआत को भुना नहीं पाए. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. आरसीबी ने 22 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की.
1- मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो
क्विंटन डिकॉक 4 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने मिलकर केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. रहाणे ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा, उन्होंने पॉवरप्ले में 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे. सुनील नारायण 44 रन बनाकर आउट हुए और फिर अजिंक्य रहाणे 56 रनों की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद केकेआर का मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.
23 करोड़ 75 लाख में बिके वेंकटेश अय्यर (4) को क्रुणाल पांड्या ने सस्ते में आउट किया. रिंकू सिंह (12), आंद्रे रसेल (4) जैसे बिग हिटर पूरी तरह फ्लॉप हुए. रसेल को सुयश ने और रिंकू सिंह को क्रुणाल ने बोल्ड किया. अंतिम 10 ओवरों में केकेआर ने 67 रन बनाए जबकि पहले 10 ओवर में केकेआर ने 107 रन बनाए थे.
2- आंद्रे रसेल को ऊपर भेजना
आंद्रे रसेल को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना भी सही साबित नहीं हुआ. हम जानते हैं कि वह बिग हिटर हैं और उनके नाबाद रहने से दूसरे बल्लेबाजों में हौसला रहता है. रसेल 15 ओवर खत्म होने के बाद आए. वह सुयश शर्मा की गेंद पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में बोल्ड हुए. उनसे पहले रमनदीप सिंह को भेजा जा सकता था, जो रसेल के आउट होने के बाद आए. वह प्रेशर को झेल नहीं पाए.
3- रहाणे की खराब कप्तानी
अजिंक्य रहाणे की खराब कप्तानी भी हार की एक बड़ी वजह बनी. सुनील नारायण के खिलाफ विराट कोहली को हमेशा मुश्किल होती है लेकिन रहाणे ने उन्हें शुरुआती ओवरों में गेंद नहीं दी. नतीजा ये रहा कि आरसीबी के दोनों ओपनर आसानी से रन बनाते रहे. पॉवरप्ले में ही आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट गवाए 80 रन बना लिए थे, जिसने लक्ष्य को और आसान बना दिया. रहाणे ने नारायण को पॉवरप्ले में ओवर नहीं दिया. 8वां ओवर नारायण का मैच में पहला ओवर था, उससे पहले आरसीबी ने 7 ओवरों में 86 रन बना लिए थे.
हर्षित राणा का भी इंटरनेशनल में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन उन्हें भी कप्तान रहाणे ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया. सिर्फ 5 रन हर्षित ने दिए लेकिन इसके बाद रहाणे ने उनकी जगह नारायण को गेंदबाजी थमाई. 13वें ओवर में हर्षित को गेंद थमाई गई, जो उनका दूसरा ओवर था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.